14 कार्यालय के कार्यों का किया ऑडिट
प्रयागराज (ब्यूरो)। हीरा बल्लभ निदेशक वित्त, अमरनाथ यादव स्वतंत्र निदेशक ने शुक्रवार को डीएफसीसीआईएल के न्यू मनौरी से न्यू कानपुर सेक्शन का विंडो निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान रास्ते में सभी पुलों और सभी संरचनात्मक की जाँच की। विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण 100 किमी प्रति घंटे की गति से किया गया। मुख्य महाप्रबंधक सिग्नलिंग और दूरसंचार पीपी पांडेय, महाप्रबंधक वित्त संजीव गुप्ता, जीएम फाइनेंस अल्पना दोसज, मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे, अपर महाप्रबंधक रीतू अग्रवाल, सर्वेश गुप्ता, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक वित्त सर्वेश कुमार एवं डीजीएम फाइनेंस अर्पित पोरवाल उपस्थित रहे।
निदेशक वित्त एवं स्वतंत्र निदेशक ने प्रयागराज इकाई के कार्य पर संतोष व्यक्त किया एवं प्रशंसा की। इससे पहले ऑडिट कमेटी की बैठक प्रयागराज कार्यालय में हुई। इस दौरान डीएफसीसीआईएल के 14 कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गयी। वीडियो कॉन्फ्र ंसिंग के द्वारा डीएफसी के 14 कार्यालय से अधिकारी जुड़े और प्रोफेसर पवन पल्टा स्वतंत्र निदेशक भी कनाडा से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मीनू कपूर, कंपनी सेक्रेटरी ने भी ऑडिट समिति में भाग लिया। डीएफसीसीआईएल ने प्रयागराज (इलाहाबाद) में एक अत्याधुनिक ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर स्थापित किया है जो पूर्वी डेडिकेटेड फ्र ट कॉरिडोर के 1337 किलोमीटर की पूरी मार्ग लंबाई के लिए कमांड सेंटर के रूप में कार्य कर रहा है। यह ट्रेन संचालन और बिजली आपूर्ति प्रणाली सहित प्रणाली को नियंत्रित और निगरानी करेगा।