prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के परिवार एवं सामुदायिक विज्ञान विभाग एवं पर्यावरण एवं समाज कल्याण सोसाइटी, खजुराहो इंडिया की ओर से नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस द्वारा संडे को राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन हुआ। इस मौके पर मुख्य विषय भविष्य में स्वास्थ्य, स्वच्छता, साफ-सफाई और प्रतिरक्षा निर्माण पर अभ्यास रखा गया। वेबिनार के दौरान एयू वीसी प्रो। संगीता श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिए जाने की घोषणा हुई। यूनिवर्सिटी के एपीआरओ डॉ। चितरंजन कुमार ने बताया कि वीसी को ये पुरस्कार पर्यावरण एवं समाज कल्याण सोसायटी, खजुराहो द्वारा पुरस्कार दिया जाएगा। इसके पहले वेबिनार की शुरुआत कार्यक्रम की संयोजिका डॉ। नीतू मिश्रा द्वारा उद्घाटन-सत्र के स्वागत भाषण से हुई।

शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य पर रखे विचार

वेबिनार में चीफ गेस्ट पूर्व निदेशक राष्ट्रीय जलमा इंस्टीट्यूट आफ लेप्रोसी एंड अदर माइकोबैक्टीरियल डिजीज डॉ। किरण कटोच ने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य और प्रतिरक्षा के बीच के अंत:संबंध पर प्रकाश डाला। इसके बाद विशिष्ट अतिथि उप सचिव उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग डॉ। शिव जी मालवीय तनाव मुक्त जीवन पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में डॉ। अश्विनी कुमार दूबे, कार्यकारी निदेशक, पर्यावरण और समाज कल्याण सोसाइटी ने संतुलित आहार, प्रतिरक्षा बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थो और स्वस्थ जीवन के लिए पारंपरिक जीवन-शैली के पालन करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। डॉ राजलक्ष्मी त्रिपाठी ने महिलाओं के स्वास्थ्य को बढ़ाने से सम्बंधित नए उद्योग सम्बन्धी विषय पर विस्तार से चर्चा की। डॉ। शालिनी श्रीवास्तव, वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ, किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ, उत्तर प्रदेश ने आदिवासी महिलाओं में कुपोषण के कारणों के साथ-साथ कुपोषण से निपटने के लिए समग्र दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला। प्रीति पांडे, अपोलो अस्पताल, लखनऊ ने तनाव प्रबंधन के लिए पोषण संबंधी रणनीति पर चर्चा की। इसके साथ ही डॉ। अंजुला सहाय समेत अन्य एक्सप‌र्ट्स ने भी अपनी राय लोगों के सामने रखी। कार्यक्रम के अंत में डॉ। नीतू मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम की आयोजक डॉ। एना गुप्ता थी।

Posted By: Inextlive