प्रयागराज - इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के संघटक कॉलेज एसएस खन्ना गल्र्स डिग्री कॉलेज द्वारा शुक्रवार को वार्षिक अन्तर्विद्यालय प्रतियोगिता ज्ञानोत्सव का आयोजन किया गया


प्रयागराज ब्यूरो । । जिसमे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मध्यकालीन एवं आधुनिक विभाग ने कई प्रतियोगिताओं मेें जीत दर्ज की। मध्यकालीन विभाग द्वारा नामित नुक्कड़ नाटक ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसमे अनन्या गौरव, रमित राय, श्रेयशी पांडे, तन्मय, एकता कुमारी, अविनाश शुक्ला कलाकार के रूप में रहे। अंगे्रजी तथा हिन्दी निबंध प्रतियोगिता में क्रमश: नेहा यादव और मानसी गुप्ता नेे दूसरा स्थान प्राप्त किया। लोक गीत गायन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। गायन प्रतियोगिता में विभाग की तरफ से निकिता सिंह, आकांक्षा प्रजापति, निशिता तिवारी, वर्षा कुमारी, श्रेयशी पांडे ने प्रतिभाग किया। वहीं क्विज प्रतियोगिता में रोशनी यादव और अनुराग गुप्ता ने प्रतिभाग किया। इन दोनों ही प्रतियोगिता में विभाग की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इस जीत छात्रों ने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आलोक प्रसाद को आभार व्यक्त किया। ------------------भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
युवा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एडीसी में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दिमाग:दोस्त और दुश्मन एवं आज के दौर में स्वामी विवेकानंद के विचार की प्रासंगिकता भाषण का विषय रहा। इसी के साथ पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। भाषण प्रतियोगिता मेंं बीए तृतीय वर्ष की इशिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता में संदली को प्रथम पुरस्कार मिला। इस अवर पर मनोविज्ञान विभाग की पूर्व विभागाध्यक्ष डॉक्टर अंजली ने छात्रों को संबोधित किया। और स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने को कहा। इस अवसर पर डा स्तुति सिंह, डा नेहा चौरसिया, डा यगिमा नेहबाला एवं डा गोविंद सिंह उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive