एयू ने प्रमोट करने का जारी किया फार्मूला
थर्ड इयर के स्टूडेंट्स को सेकेंड इयर के मार्क्स के साथ मिलेगा 7 प्रतिशत का इक्रीमेंट
प्रत्येक पेपर के लिए होगी अलग-अलग व्यवस्थाकोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों के बीच इलाहाबाद यूनिवíसटी ने यूजी के सेकेंड इयर और थर्ड इयर के स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला लिया था। इसके बाद शुक्रवार को यूनिवíसटी की ओर से बीए, बीएससी और बीकाम थर्ड इयर में प्रमोट करने का फार्मूला भी जारी कर दिया गया। यूनिवíसटी के परीक्षा नियंत्रक प्रो। रमेन्द्र सिंह की ओर से जारी निर्देश के अनुसार यूजी थर्ड इयर के रेगूलर स्टूडेंट्स को प्रमोट करने के लिए सेकेंड इयर के मार्क के साथ 7 प्रतिशत इक्रीमेंट दिया जाएगा। ये व्यवस्था प्रत्येक पेपर के लिए अलग-अलग होगी। वहीं एक्स स्टूडेंट्स के लिए बीए व बीएससी में सेकेंड इयर के मार्क के साथ 7 प्रतिशत इंक्रीमेंट वहीं बीकॉम व बीएससी होम साइंस के एक्स स्टूडेंट्स के लिए फस्ट व सेकेंड इयर के एवरेज मार्क के साथ 7 प्रतिशत इक्रीमेंट दिया जाएगा।
डिपार्टमेंट देगा वाइवा और प्रैक्टिकल के मार्कयूनिवíसटी की ओर से क्लास में प्रमोट करने को बनाए स्केलिंग के अनुसार अगर किसी विषय में सेकेंड इयर में दो पेपर और थर्ड इयर में तीन पेपर है। तो ऐसी परिस्थिति में दो पेपर के एवरेज मार्क थर्ड पेपर में दिए जाएंगे। वाइवा और प्रैक्टिकल के मार्क संबंधित डिपार्टमेंट की ओर से दिए जाएगे।
एमसीए, बीसीए व पीजीडीसीए के बैक पेपर का शेड्यूज जारी 15 मई से ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं इलाहाबाद यूनिवíसटी ने एमसीए, बीसीए व पीजीडीसीए के बैक पेपर का शेड्यूल और दिशा निर्देश भी जारी कर दिया। परीक्षाएं दो शिफ्ट में ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। परीक्षाओं की शुरुआत 15 मई से होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक व दूसरी पाली की परीक्षा 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। पहली पाली में एमसीए फस्ट सेमेस्टर, बीसीए थर्ड सेमेस्टर व पीजीडीसीए फस्ट सेमेस्टर की होगी। जबकि दूसरी पाली में एमसीए थर्ड सेमेस्टर, बीसीए फस्ट सेमेस्टर व बीसीए 5 सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी।