छात्र-छात्राओं के लिए जारी रहेगी आनलाइन पढ़ाई की व्यवस्थाइलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय समेत संघटक कालेजों के सभी दफ्तर आज यानी बुधवार से पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे. चार फरवरी से शिक्षक अपने विभाग में उपस्थित होकर आनलाइन माध्यम से कक्षाओं का संचालन करेंगे. कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल की तरफ से नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. फिलहाल छात्र-छात्राओं के लिए अभी आनलाइन पढ़ाई की ही व्यवस्था लागू होगी.


प्रयागराज (ब्यूरो)। रजिस्ट्रार की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत कालेजों के दफ्तर बुधवार सुबह नौ से शाम पांच बजे तक पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे। सभी संकायों के शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह चार फरवरी से विभागों में उपस्थित होकर कक्षाएं आनलाइन मोड में संचालित करें। अब तक शिक्षक अपने घरों से ही आनलाइन कक्षाएं ले रहे थे.साथ ही शोधार्थियों को अब विभाग में उपस्थित होकर शोध कार्य की अनुमति दे दी गई है। हालांकि, यह शर्त रखी गई है कि यदि आवश्यक हो तभी आएं। स्टेट अफसर को सभी दफ्तरों में सैनिटाइजेशन कराने का निर्देश दिया गया है। सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को कहा गया है कि वह कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करें।

Posted By: Inextlive