सिटी के अन्य दोनों यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए आवेदन की खत्म होने को है मियाद

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 23 अगस्त के बाद साफ होगी स्थिति

प्रयागराज

कोरोना महामारी की दूसरी लहर की तबाही के बाद धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी। पढ़ाई को पटरी पर लाने के लिए स्कूलों को भी खोल दिया। वहीं यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ भी शुरू हो गई। लेकिन इनमें सबसे पीछे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ही है। जहां एक तरफ यूपीआरटीओयू और प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होकर समाप्ति की ओर से बढ़ रही है। वहीं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में प्रक्रिया शुरू करने को लेकर ही कोई निर्णय अभी नहीं हो सका है। ऐसे में पहले से लेट चल रहे सेशन के और अधिक लेट होना लगभग तय हो गया है।

23 अगस्त को फाइनल होगी एजेंसी

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी का इंट्रेस एग्जाम भी पहले एनटीए को ही कराना था। लेकिन बाद में यूजीसी की ओर से दाखिले की जिम्मेदारी फिर से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को दे दी गई थी। उसके बाद से ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इंट्रेस एग्जाम कराने के लिए एजेंसियों से आवेदन मांगे गए थे। प्रवेश प्रकोष्ठ के चेयरमैन प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि 23 अगस्त को एजेंसियां आवेदन को फाइनल किया जाएगा। उसके बाद आवेदन शुरु करने का शेड्यूल जारी होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इंट्रेस एग्जाम होगा।

आवेदन के लिए मिलेंगे 20 दिन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए शुरू होने वाले आवेदन प्रक्रिया में अभी तक करीब एक मंथ का समय स्टूडेंट्स को दिया जाता रहा है। ऐसे में इस बार भी स्टूडेंट्स को कम से कम एक मंथ का समय देना होगा। हालांकि प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि 15 से 20 दिन का मौका अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए दिए जाएंगे। अगर उस हिसाब से भी देखे तो एजेंसी फाइनल होने के बाद 20 दिन का मौका भी दिया जाएगा। तो सितंबर में ही इंट्रेस एग्जाम हो सकेगा।

18 अक्टूबर से शुरू हो सकेंगी क्लासेस

इंट्रेस एग्जाम के आयोजन के बाद कापियों की चेकिंग और उसका रिजल्ट जारी करने में कम से कम 15 दिन का समय लग जाएगा। इसके बाद अक्टूबर मे दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रकार से देखा जाए, तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नया सेशन शुरू होने के बाद क्लासेस की शुरुआत करने में ही अक्टूबर मंथ खत्म हो जाएगा। हालांकि प्रो। आईआर सिद्दीकी की माने तो 18 अक्टूबर तक क्लासेस शुरू करने का आदेश है। ऐसे में एडमिशन के साथ ही क्लासेस की भी शुरूआत हो जाएगी।

स्टेट यूनिवर्सिटी में शुरू हो गए हैं आवेदन

प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई। यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी पाठ्यक्रम में पांच वर्षीय एकीकृत पाठ्यक्रम के तहत दाखिले लिए जा रहे हैं। इसमें इंट्रीग्रेटेड प्रोग्राम इन आ‌र्ट्स यानी आईपीए, इंट्रीग्रेटेड प्रोग्राम इन कामर्स यानी आईपीसी और इंट्रीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में दाखिले मेन कैंपस के लिए जाएगी। इसी प्रकार पीजी प्रोग्राम के अन्तर्गत 11 विषयों प्राचीन इतिहास, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, संस्कृत, समाजशास्त्र, हिंदी, वाणिज्य, समाजकार्य, रक्षा एवं स्त्रातजिक अध्ययन, भूगोल शामिल है। आवेदन की लास्ट डेट 31 अगस्त तक रखी गई है। उसके बाद एडमिशन की प्रक्रिया और क्लासेस का संचालन शुरू हो जाएगा।

यूपीआरटीओयू में भी शुरू हो गए दाखिले

यूपीआरटीओयू में भी डिग्री, डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया की डेट को भी बढ़ा दिया गया है। प्रवेश प्रभारी डॉ। ज्ञान प्रकाश यादव की ओर जारी पत्र के अनुसार अभ्यर्थी 31 अगस्त तक विभिन्न डिग्री, डिप्लोमा कोर्स में ऑन लाइन एडमिशन ले सकेंगे।

- एजेंसी का टेंडर 23 अगस्त को खुल जाएगा। उसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 15 से 20 दिन का समय मिलेगा। उसके बाद इंट्रेस एग्जाम के बाद दाखिले शुरू हो जाएंगे। 18 अक्टूबर से क्लासेस शुरू होने की उम्मीद है।

प्रो। आईआर सिद्दीकी, चेयरमैन

प्रवेश प्रकोष्ठ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

Posted By: Inextlive