ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की तैयारी में एयू
- 15 मार्च से शुरू होनी है पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं
- सरकार की गाइडलाइन में कोई फेरबदल नहीं होने यूनिवर्सिटी कर रही प्लान लास्ट सेशन में भी यूनिवर्सिटी की ओर से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करायी गई थी। prayagraj@inext.co.in PRAYAGRAJ: नए सेशन की सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में कराने को लेकर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तैयारियां शुरू हो गई हैं। लास्ट इयर कोविड 19 के कारण ऑनलाइन मोड में परीक्षाओं का आयोजन हुआ था। ऐसे में 15 मार्च से पोस्ट ग्रेजुएशन की सेमेस्टर परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में कराने की तैयारी में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जुट गया है। हालांकि पीआरओ डॉ। जया कपूर ने बताया कि ऑनलाइन मोड में परीक्षाओं के आयोजन को लेकर प्लान किया जा रहा है। यूजी सेकेंड इयर की परीक्षाएं भी होंगी ऑनलाइनइलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट के सेकेंड इयर की परीक्षाएं भी ऑनलाइन मोड में कराई जाएंगी। हालांकि अंडर ग्रेजुएट के एग्जाम की डेट 5 फरवरी को होने वाली परीक्षा समिति की मीटिंग में तय होगी। लेकिन लास्ट सेशन में भी यूनिवर्सिटी की ओर से अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम की परीक्षाएं ऑनलाइन मोड में करायी गई थी। ऐसे में इस बार भी उसी तर्ज पर परीक्षाओं का आयोजन होगा।