इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले को लेकर आज फाइनल हो सकती है स्थिति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नए सेशन में दाखिले की सुगबुगाहट शुरू हो गई। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से प्रवेश कमेटी का गठन करने के साथ ही उसके चेयरमैन की तैनाती कर दी गई है। साथ ही एडमिशन को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई है। हालंाकि इस बार दाखिले की प्रक्रिया बदलने को लेकर भी चर्चा चल रही है। इस बार देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एक साथ कंबाइंड इंट्रेस टेस्ट के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया की प्लानिंग चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो एजेंसी के जरिए एडमिशन के लिए इंट्रेस कराकर दाखिले की प्रक्रिया पूरी होगी।

कुलपति से मीटिंग के बाद फैसला

प्रवेश कमेटी के चेयरमैन प्रो। आईआर सिद्दीकी ने बताया कि कुछ दिन पहले सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में कंबाइंड इंट्रेस टेस्ट कराने की बात हो रही थी। लेकिन, उसके बाद कोई आदेश तो नहीं आया। बताया कि मंगलवार को वह कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव के साथ मीटिंग करके इस मामले की चर्चा करेंगे। कुलपति के निर्देश के अनुसार आगे की तैयारी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि कंबाइंड इंट्रेस टेस्ट के जरिए मेरिट बनने के बाद सब्जेक्ट कांबिनेशन मेरिट के आधार पर एलाट की व्यवस्था रखी गई थी।

सेंट्रल गवर्नमेंट की ओर से सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी का कंबाइंड एडमिशन टेस्ट कराने की बात हो रही थी। इसको लेकर मंगलवार को कुलपति से मिलकर चर्चा होगी। उसके बाद ही कोई निर्णय हो सकेगा।

प्रो। आईआर सिद्दीकी

चेयरमैन, प्रवेश कमेटी एयू

Posted By: Inextlive