सेमेस्टर व बैक परीक्षाओं की रिवाइज्ड शेड्यूल जारी, 3 अप्रैल से शुरू होंगी परीक्षाएं

- 10 अप्रैल तक चलेगी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अंडर ग्रेजुएट की परीक्षाएं

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम-कोर्स की वार्षिक परीक्षाओं का रिवाइज्ड स्कीम जारी कर दी गई है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से जारी स्कीम के अनुसार बीए, बीएससी व बीकॉम की परीक्षाएं 3 अप्रैल से शुरू होगी। सभी परीक्षाएं दस अप्रैल तक करा ली जाएंगी।

बीए, बीकाम व बीएससी की परीक्षाएं दो पालियों में होगी

पहली पाली की परीक्षा सुबह 8 बजे से 10 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक होगी

एग्जाम का पूरा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के अधिकारिक पोर्टल पर भी जारी कर दिया गया है

बीएएलएलबी की परीक्षा 3 से 15 अप्रैल तक

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एग्जाम कंट्रोलर प्रो। रमेन्द्र सिंह ने बताया कि बीएएलएलबी की परीक्षाएं भी तीन अप्रैल से शुरू होकर 15 अप्रैल तक संचालित होगी। एलएलबी की परीक्षाएं 14 से 18 अप्रैल तक होगी। इसके साथ ही पीजी पाठ्यक्रम के अन्तर्गत एमए, एमएससी और एमकॉम की परीक्षाएं 3 अप्रैल से शुरू होकर 14 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। पीजी परीक्षाओं के साथ ही प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं भी होगी। पूर्व में यह परीक्षाएं 15 मार्च से प्रस्तावित थी। हालांकि परीक्षाओं को अचानक से स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद मंगलवार को फिर से परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया है।

बैक व इप्रूवमेंट परीक्षा का भी कार्यक्रम जारी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से बीए,बीएससी, बीकाम, बीएससी होम साइंस की बैक व इंपू्रवमेंट परीक्षाओं की रिवाइज्ड शेड्यूल जारी कर दिया है। एग्जाम कंट्रोलर के अनुसार पहले ये परीक्षाएं आफ लाइन मोड में आयोजित की जानी थी, लेकिन बाद में इनके ऑन लाइन कराने का निर्णय लिया गया था। लेकिन अचानक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई। ऐसे में मंगलवार को रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया गया है। ये परीक्षाएं भी तीन अप्रैल से ऑन लाइन मोड में दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

Posted By: Inextlive