दुस्साहस: मोबाइल छीनने की कोशिश में छात्रा को घसीटा
सीसीटीवी मे कैद हुई घटना, बदमाशों की तलाश में जुटी धूमनगंज पुलिस
PRAYAGRAJ: सिटी में बेखौफ होकर बाइक सवार बदमाश छिनैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। कोतवाली एरिया में जिला महिला चिकित्सालय की डाक्टर, एक बैंक की मैनेजर से पर्स छिनैती की घटना का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार को दिनदहाड़े धूमनगंज एरिया में एक छात्रा से मोबाइल छीनने की कोशिश की। बाइक सवार बदमाश प्रीतमनगर के एचआईजी पार्क के पास कोचिंग जा रही एक छात्रा से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। लेकिन छात्रा ने मोबाइल नहीं छोड़ा तो बदमाश उससे घसीटते हुए काफी दूर तक ले गए। जिससे छात्रा जख्मी हो गयी। घटना की वारदात एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी से बाइक सवार बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।कान में ईयर फोन, हाथ में पकड़ा था मोबाइल
प्रीतमनगर निवासी छात्रा नेहा शुक्रवार की सुबह कोचिंग जा रही थी। वह कान में इयर फोन लगाकर हाथ में मोबाइल लिये हुए थी। जैसे ही वह एचआईजी पार्क के पास पहुंची तभी बाइक सवार दो बदमाश आये और उसका मोबाइल छीनने लगे। लेकिन मोबाइल में इयर फोन लगे होने की वजह से बदमाश मोबाइल नहीं छीन पाया। लेकिन छात्रा मोबाइल के साथ हाथों को पकड़ लिया। जिससे छात्रा घसीटते हुए काफी दूर तक चली गयी। जिससे वह जख्मी हो गयी। घटना की वारदात पास ही एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। मौके पर पहुंचे धूमनगंज इंस्पेक्टर तारकेश्वर राय ने घटनास्थल के आसपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के साथ मेन रोड से कॉलोनियों के अंदर प्रवेश करने वाले चौराहों पर लगे आई ट्रिपल सी के कैमरे को भी खंगाला है। पुलिस को कुछ क्लू मिला है।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों को चिह्नित किया जा रहा है। कई चौराहों पर लगे कैमरों की मदद ली जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। -तारकेश्वर राय, धूमनगंज इंस्पेक्टर