कचहरी कैंपस में घटना एक नामजद व चार अज्ञात पर मुकदमाकचहरी कैंपस में बयान देकर लौट रहे दरोगा नित्यानंद सिंह को सेकेंड फ्लोर से नीचे फेंकने की कोशिश की गई. इससे पहले धक्का-मुक्की के साथ ही गालीगलौज करते हुए धमकाया भी गया. भुक्तभोगी ने कर्नलगंज थाने में एक नामजद व चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज घटना की जांच की जा रही है.


प्रयागराज ब्यूरो । धूमनगंज थाने में तैनात रह चुके दरोगा नित्यानंद सिंह ने बताया कि माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ पर कोर्ट के आदेश के अवमानना में 2019 में एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मुकदमे में वह बयान देने के लिए कचहरी परिसर आए थे। आरोप है कि शाम को बयान देकर लौटते वक्त लालजी उर्फ पिंटू तिवारी आया और धूमनगंज के एक पूर्व के मुकदमे को लेकर धक्का मुक्की करने लगा। यही नहीं सेकेंड फ्लोर से नीचे फेंकने की भी कोशिश की। आरोपी ने गालीगलौज करने के साथ ही धमकी भी दी। इस दौरान कांस्टेबल पैरोकार धर्मेंद्र यादव व एक अधिवक्ता आए और उन्होंने बीचबचाव कर किसी तरह उन्हें बचाया। दरोगा का आरोप है कि आरोपी के साथ तीन-चार अन्य लोग भी थे। भुक्तभोगी दरोगा मौजूदा समय में गोरखपुर में तैनात हैं।

सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। जांच पड़ताल की जा रही है।राममोहन राय, कर्नलगंज इंस्पेक्टर

Posted By: Inextlive