पीडीए की मजबूती से घबराई भाजपा सत्ता के दुरूपयोग पर उतारूफूलपुर उपचुनाव को लेकर जोन सेक्टर बूथ कार्यकर्ताओं की हुई बैइक


प्रयागराज ब्यूरो । भाजपा सरकार में रोजाना दलितों पर हमले हो रहे हैं। पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं पर अत्याचार रुक नहीं रहें हैं बल्कि आये दिन इस तरह की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। अभी हाल में ही अमेठी में हुई एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या पुलिस एवं प्रशासन की लापरवाही का ताज़ा उदाहरण है। उक्त बातें सपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने आज फूलपुर उप चुनाव को लेकर हुई बैठक में पार्टी के जोन, सेक्टर एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहीं। पूर्व मंत्री ने कहा कि पीडीए की एकता और मजबूती से गत लोकसभा चुनाव में आये रिजल्ट से भाजपा घबराई हुई है। उन्होंने उपचुनाव को हर हाल में जीतने के लिये घर घर जन जन संपर्क अभियान तेज करने की सलाह भी दी।कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़
बैठक में एमएलसी डॉ मानसिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। पार्टी की नीतियों और पूर्व वर्ती सपा सरकारों में जनहित के लिये गए फैसलों को जनता के बीच बताने के साथ ही भाजपा सरकार के जनविरोधी कार्यों से जागरूक भी करना होगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पूर्व विधायक मुजतबा सिद्दीकी, मंसूर आलम, दान बहादुर मधुर, शकील अहमद, भोला यादव, पंकज पटेल, रमाकांत, राम अवध पाल, राम सुमेर पाल, राजू पासी, एरम रब्बानी, सुषमा पासी, प्रेम चंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive