अवैध कनेक्शन नहीं जोडऩे पर हमला
प्रयागराज (ब्यूरो)। पावर हाउस पर आई कम्प्लेन को ठीक करने के लिए कुछ लाइन मैन पिलर कॉलोनी भेजे गए थे। संविदा लाइनमैन राज कुमार, सरकारी लाइनमैन रामसागर यादव, अब्दुल अजीज, मो। यासीन व रामरतन पहुंचे तो देखे कि अवैध तरीके से दस लोग कटिया लगाए हैं। इस बात की जानकारी लाइनमैन अवर अभियंता को फोन पर दिए। अवर अभियंता के कहने पर लाइनमैन सभी कटिया को हटा दिए। यह देख कुछ लोग खफा हो गए और कनेक्शन जोडऩे का दबाव बनाने लगे। लाइनमैन कनेक्शन के कागजात मांगे तो उनका पारा हाई हो गया। सभी जान से मारने की धमकी देते हुए लाइनमैन पर हमला बोल दिया। लाइनमैन द्वारा डॉयल 112 पर पुलिस को खबर दी गई। आरोप है कि पुलिस पहुंची तो हमलावर भाग निकले। हमला करने वालों में दो को लाइनमैन पहचान लिए। जिनका नाम जमशेद खान व गुड्डू बक्शी बताया गया। अवर अभियंता की तहरीर पर करेली पुलिस दो नामजद व दस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्जकर ली है।
प्राप्त तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी और जांच के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकेगा।अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करेली