पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने फोर्थ क्लास कर्मचारी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के अफसर द्वारा अपने फोर्थ क्लास कर्मचारी बुलाकर ईवीएम के रखरखाव को लेकर आपस में भिड़ गए. फिर क्या अफसर की कोई बात बुरी लगने पर फोर्थ क्लास कर्मचारी ने पीटना शुरू कर दिया. जिससे उस अफसर की उंगली और एक दांत तोड़ दिया. जिससे पीडि़त अफसर ने जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक काशीनाथ राम पुत्र धर्मनाथ को चुनाव ड्यूटी के दौरान चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने हमला कर उनकी एक उंगली और दांत तोड़ दिया। उनका आरोप है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी के आदेश पर अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ निर्वाचन ड्यूटी लगी थी। केपी कालेज परिसर में ड्यूटी के दौरान समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के मौखिक निर्देश पर रामचंद्र यादव चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बुलाया। ईवीएम के रखरखाव को लेकर कहने पर रामचंद्र यादव ने अचानक से हमला कर मारपीट शुरू कर दी। काशीनाथ का आरोप है कि उनकी पिटाई कर एक उंगली तोड़ दी गई। एक दांत भी टूट गया। पीडि़त वरिष्ठ सहायक का आरोप है कि घटना के बाद वह अफसरों से मिले। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मामले में जार्जटाउन थाने में रामचंद्र यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

Posted By: Inextlive