लाइब्रेरी मैनेजर पर हमला, अभद्रता
प्रयागराज ब्यूरो । कर्नलगंज में एक लाइब्रेरी मैनेजर पर हमला किया गया। एक छात्र ने महिला मैनेजर से अभद्रता की, विरोध करने पर छात्र मारपीट पर उतर आया। गालीगलौजके बाद छात्र ने महिला मैनेजर को धमकी दी। लाइब्रेरी में मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया। इस पर मैनेजर की जान बची। हमलावर छात्र भीड़ बढऩे पर भाग निकला। महिला मैनेजर ने छात्र के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कर्नलगंज में लाइब्रेरी जंक्शन है। जहां पर छात्र पढऩे आते हैं। कुछ दिनों पहले एक छात्र उमेश पांडेय ने लाइब्रेरी में एडमीशन कराया। वह दो दिन लाइब्रेरी आया, इसके बाद आना बंद कर दिया। छात्र उमेश शुक्रवार दोपहर में लाइब्रेरी पहुंचा। वह जिस सीट पर बैठना चाहता था, वह सीट खाली नहीं थी। जिस पर उसने लाइब्रेरी मैनेजर प्रियंका मिश्रा से शिकायत की। मैनेजर प्रियंका मिश्रा ने उसे दूसरी खाली सीट पर बैठने के लिए कहा। मगर छात्र अड़ गया। इस पर मैनेजर ने उससे फीस वापस लेने के लिए कहा, यह सुनकर छात्र को गुस्सा आ गया। उसने अपनी फीस वापस ले ली, इसके बाद आक्रोशित छात्र महिला मैनेजर से अभद्रता करने लगा। गाली गलौच शुरू कर दी। जिस पर मैनेजर प्रियंका मिश्रा ने विरोध किया तो छात्र ने महिला मैनेजर का हाथ पकड़ कर अभद्रत और धमकी देने लगा। शोरगुल सुनकर लाइब्रेरी में भीड़ हो गई। भीड़ देख छात्र उमेश पांडेय भाग निकला। महिला मैनेजर ने कर्नलगंज थाने में छात्र उमेश पांडेय के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।