नैनी में कई घंटे पूछताछ के बाद लौट गई टीम


प्रयागराज ब्यूरो । दिल्ली में पकड़े गए आतंकी रिजवान से कनेक्शन को लेकर नैनी कोतवाली के चकदोंदी में एटीएस और दिल्ली स्पेशल सेल के छापे से अफरातफरी मच गई। शनिवार दोपहर में दोनों टीमें चकदोंदी में एक व्यापारी के घर पहुंंची। पता चला कि व्यापारी रिजवान का रिश्तेदार है। कई घंटे तक दोनों टीमों ने व्यापारी और उसके घरवालों से पूछताछ की। इसके बाद दोनों टीमें लौट गईं। नैनी पुलिस ने बताया कि एक युवक को दिल्ली पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दिल्ली में पकड़े गए आतंकी रिजवान का कनेक्शन प्रयागराज से है। नैनी चकदोंदी में उसके कुछ रिश्तेदार रहते हैं। ये रिश्तेदार पिछले दिनों दिल्ली गए थे। रिजवान पकड़ा गया तो इसके बाद में दिल्ली स्पेशल सेल को प्रयागराज कनेक्शन की जानकारी हुई। जिस पर स्पेशल और एटीएस लखनऊ की टीम व्यापारी के घर पहुंची। कई घंटे तक व्यापारी से पूछताछ की गई। व्यापारी ने बताया कि उसे रिजवान के बारे में कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली जाने पर उसकी मुलाकात रिजवान से हुई थी। इस पर स्पेशन सेल की तरफ से पूछताछ के लिए एक नोटिस दी गई। पूछताछ और नोटिस देने के बाद दोनों टीमें लौट गईं। मामले को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही। नैनी पुलिस ने कोई स्पष्ट जानकारी होने से इंकार किया।

Posted By: Inextlive