जिला जज के कोर्ट में होगी आरोपितों की पेशीहत्या के आरोपितों ने तय कर लिया है वकील


प्रयागराज ब्यूरो ।अतीक और अशरफ हत्याकांड मामले की सुनवाई आज जिला जज की कोर्ट में होगी। हत्या के तीनों आरोपितों ने अपना वकील तय कर लिया है। ऐसे में शहरियों की निगाह इस मामले पर लग गई है। चर्चा का दौर शुरू हो चुका है कि आखिर हत्यारोपित के वकील अपने मुवक्किलों को बचाने के लिए क्या दलील पेश करते हैं। जबकि अतीक और अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में मीडिया के कैमरों के सामने हुई है।

प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं तीनों आरोपित
अतीक और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को कॉल्विन अस्पताल में हुई थी। दोनों को पुलिस मेडिकल के लिए अस्पताल ले गई थी। इस दौरान अतीक और अशरफ को सनी सिंह, अरुण मौर्य और लवलेश तिवारी ने गोली मार दिया था। जिससे दोनों भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पिछली पेशी में हत्यारोपितों ने अपना वकील तय करने की जानकारी कोर्ट को दी थी। इस पर कोर्ट ने 24 अगस्त की डेट सुनवाई के लिए तय की थी। बता दें कि एसआईटी ने हत्यारोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 120 बी, 419, 420, 467, 468 और आम्र्स एक्ट 377 के तहत चार्जशीट दाखिल की है।

Posted By: Inextlive