अतीक अशरफ हत्याकांड की सुनवाई टली
प्रयागराज ब्यूरो ।मंगलवार को अतीक अशरफ हत्याकांड की सुनवाई नहीं हो सकी। मंगलवार को सुनवाई के लिए डेट फिक्स थी। मगर वकीलों के न्यायिक कार्य से विरत रहने से सुनवाई टल गई। अब सुनवाई के लिए 11 अक्तूबर की डेट फिक्स की गई है। बताते चलें कि पिछली कई बार से किसी न किसी कारण से अतीक अशरफ हत्याकांड मामले की सुनवाई टल जा रही है।15 अप्रैल को हुआ था मर्डरमाफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ का मर्डर 15 अप्रैल को हुआ था। धूमनगंज पुलिस दोनों को कॉल्विन अस्पताल मेडिकल के लिए ले गई थी। इस दौरान लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य ने गोलियां बरसा कर माफिया ब्रदर्स अतीक और अशरफ का मर्डर कर दिया था। माफिया ब्रदर्स का मर्डर पुलिस कस्टडी में हुआ था। मौके से तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। प्रतापगढ़ जेल में हैं तीनों आरोपित
माफिया ब्रदर्स अतीक अहमद और अशरफ को मारने वाले तीनों आरोपित अभी प्रतापगढ़ जेल में रखे गए हैं। तीनों को विशेष सुरक्षा में रखा गया है।
13 जुलाई को एसआईटी ने तीनों आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद सुनवाई शुरू हुई तो तीनों आरोपितों ने कोर्ट से वकील तय करने के लिए समय मांगा। तीनों ने अपना वकील तय कर लिया है। अब नियमित सुनवाई शुरू है। मगर किसी न किसी कारण से सुनवाई हो नहीं पा रही है। जिला जज की कोर्ट ने सुनवाई के लिए अगली डेट 11 अक्तूबर लगाई है।