Atiq Ashraf Murder Case : अतीक ब्रदर्स की हत्या करने वाले तीनों शूटर कोर्ट में होंगे पेश,कस्टडी रिमांड लेगी एसआईटी
प्रयागराज (ब्यूरो)। Atiq Ashraf Murder Case : काल्विन गेट पर शनिवार रात अतीक ब्रदर्स की हत्या करने वाले तीनों शूटरों एसआईटी कस्टडी रिमांड पर लेगी। इसके लिए मंगलवार को एसआईटी द्वारा सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई है। सब कुछ ठीक रहा तो प्रतापगढ़ जेल में बंद तीनों शूटरों को पुलिस बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। कस्टडी रिमांड पर लिए जाने के बाद एसआईटी द्वारा शूटरों से गहन पूछताछ की जाएगी। एसआईटी टीम यदि सफल हुई तो इन तीनों के जरिए कत्ल से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं। दोनों की हत्या के पीछे किसका हाथ है और घटना को अंजाम देने के लिए विदेशी पिस्टल कहां से मिली जैसी कई बातें क्लियर हो सकती हैं।खुलेगा असलहा उपलब्ध कराने वाले का राज
24 फरवरी को सुलेमसराय में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या कर दी गई थी। उमेश की पत्नी के द्वारा अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ एवं पत्नी शाइस्ता परवीन व बेटों एवं साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इस घटना के विवेचक धूमनगंज थाना प्रभारी द्वारा अतीक और अशरफ को पूछताछ के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। काल्विन गेट पर शनिवार रात पुलिस की सुरक्षा घेरा के बीच दोनों की हत्या कर दी गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद तीनों सरेंडर कर दिए थे। शूटरों को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किए गए। अदालत दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दी थी। कोर्ट के आदेश पर तीनों को नैनी सेंट्रल जेल ले जाया गया। बताते हैं कि जेल में पहले से बंद मो। अली पिता अतीक और चाचा के कातिलों को देखकर आपे से बाहर हो गया था। ऐसी स्थिति में सोमवार को आनन फानन तीनों शूटरों को प्रतापगढ़ जेल भेज में शिफ्ट कर दिया गया था।अभी लोकल एसआईटी ही कर रही काम
अतीक मर्डर केस की जांच के लिए दो एसआईटी का गठन किया गया है। एक का गठन शासन स्तर पर किया गया है इसमें रिटायर्ड जस्टिस और पूर्व डीजीपी शामिल हैं। दूसरी एसआईटी का गठन जिला स्तर पर हुआ है। इसकी मानिटरिंग एडीजी जोन और पुलिस कमिश्नर कर रहे हैं। लोकल लेवल पर गठित एसआईटी में डीसीपी नगर, एसीपी शाहगंज के अलावा एक इंस्पेक्टर रैंक के अफसर को शामिल किया गया है। बताया गया कि अतीक ब्रदर्स मर्डर केस की जांच कर रही लोकल एसआईटी की तरफ से ही मंगलवार को शूटरों को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट में अर्जी दी गई है। बुधवार को तीनों शूटर यहां कोर्ट में पेश किए जाएंगे। इसके कस्टडी रिमांड पर लेने के बाद तीनों शूटरों से एसआईटी के द्वारा अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े रहस्यों की बाबत गहन पूछताछ की जाएगी। इसके आधार पर पुलिस घटना स्थल पर सीन का रीक्रिएशन भी कर सकती है।तीनों अभियुक्तों को कस्टडी रिमांड के लिए एसआईटी के द्वारा कोर्ट में अर्जी दी गई है। बुधवार को तीनों यहां कोर्ट में पेश किए जा सकते हैं। पेशी के बाद कोर्ट तय करेगी कि उन्हें रिमांड पर दिया जाय या नहीं। रिमांड पर दिया जाय तो कितने दिन के लिए।गुलाबचंद्र अग्रहरिजिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी