देर शाम साबरमती जेल से अतीक को लेकर नैनी सेंट्रल जेल पहुंची पुलिस आज कोर्ट में पेशीबरेली से अशरफ को लेकर सुबह निकली थी प्रयागराज पुलिस सीजेएम कोर्ट में किया जायेगा पेश

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। गुनाहों की सीढिय़ों से सफलता की बुलंदी तक चढऩे वाला अतीक साबरमती जेल से एक बार फिर प्रयागराज लाया जा चुका है। अशरफ को लेकर बरेली से भी टीम यहां पहुंच चुकी है। दोनों आज की रात नैनी सेंट्रल जेल में बितायेंगे। दोनों को गुरुवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया जायेगा। इन दोनों को पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में वारंट बी पर यहां लेकर पहुंची है। इन दोनों को पुलिस उमेश पाल मर्डर केस में रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और अशरफ दोनों को नामजद किया गया है।

26 मार्च को भी आया था अतीक
बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में अतीक अहमद साबरमती जेल तो उसका भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है। इसी मर्डर केस के चश्मदीद गवाह रहे उमेश पाल ने दोनों भाइयों सहित 11 लोगों के खिलाफ खुद के अपहरण का 2007 में मुकदमा लिखवाया था। उमेश ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2006 में उसका अपहरण किया गया था। अपहरण के बाद आरोपित उसे अपने चकिया स्थित कार्यालय ले गए और प्रताडि़त किए थे। राजू पाल मर्डर केस में गवाही बदलने के लिए प्रेशर बनाया और कागज पर जबरन सिग्नेचर करवा लिया। गवाह उमेश पाल अपहरण कांड में 28 मार्च को कोर्ट अतीक अहमद को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। सजा सुनने के लिए अतीक को 26 मार्च को साबरमती जेल से बरेली लाया गया था। उसे लेकर पुलिस 27 मार्च को यहां पहुंची थी और 28 को कोर्ट में पेश किया गया था। सजा के दूसरे दिन 29 मार्च को फिर पुलिस उसे साबरमती जेल में दाखिल कर आई थी। केस में अतीक के साथ तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। अशरफ सहित सात लोगों को कोर्ट ने दोष मुक्त कर दिया था।

24 फरवरी को हुआ था उमेश का मर्डर
अपहरण केस में सजा के पूर्व 24 फरवरी को गवाह रहे उमेश पाल की सुलेमसराय जयंतीपुर में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। शूटर उमेश के दो गनर को भी मौत के घाट उतार दिए थे। उमेश पाल की पत्नी जया पाल के द्वारा पति की हत्या में पुलिस को तहरीर दी गई। उसकी तहरीर में नामजद अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन व शूटर गुड्डू मुस्लिम एवं गुलाम और उसके बेटे व अन्य के विरुद्ध केस दर्ज किया गया। अब धूमनगंज पुलिस इस हत्याकांड की जांच में जुट गई है। मामले में अतीक व अशरफ पर उमेश पाल मर्डर केस में जेल से साजिश रचने के आरोप हैं। पुलिस के मुताबिक इसी लिए उन दोनों को कोर्ट से कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

माफिया को लग रहा है डर
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में अतीक के बोल अब बदले हुए हैं। साबरमती जेल से प्रयागराज आते समय उसने मीडिया के सामने जो दो चार शब्द बोले हैं उसने यही कहा है कि उसे बर्बाद कर दिया गया है। हत्या की साजिश रची जा रही है।
सोशल मीडिया पर वायरल इस बातचीत के वीडियो में अतीक ने कहा कि जेल में मुझको बहुत परेशान व त्रस्त किया जा रहा है। कोई फोन हमने में जेल से नहीं किया।
वहां जैमर लगे हुए हैं। कोई साजिश हमने जेल से नहीं रची है। छह साल से मैं जेल में हूं। मेरा परिवार बर्बाद हो चुका है।
सरकार ने कहा था मिट्टी में मिला देंगे, तो हम मिट्टी में तो मिल गए हैं। हमारी माफियागिरी भी खत्म हो गई।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि जब वह ये बातें कर रहा था तो उसके चेहरे का रंग उड़ा हुआ था।

बिगड़ गई गाड़ी जवान दिए धक्का
जिस प्रिजन वैन से पुलिस अतीक को लेकर साबरमती जेल से वापस आ रही थी वह रास्ते में बिगड़ गई। गाड़ी बिगड़ते ही सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुरक्षा जवान प्रिजन वैन को धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि करीब एक से डेढ़ घंटे बाद किसी सूरत गाड़ी को ठीक कराने के बाद पुलिस उसे लेकर आगे बढ़ी। यही वह वक्त था जब मीडियाकर्मियों के द्वारा अतीक से बात चीत की गई थी।

Posted By: Inextlive