टिल्लू की हत्या के मंगवाई थी पिस्टल मारे गयी अतीक-अशरफ
प्रयागराज ब्यूरो । जितेंद्र पर हमले के बाद पिस्टल लेकर भाग निकलना बताया था सनी ने, यह पिस्टल इस्तेमाल हुई थी हत्या मेंजेल तिहाड़ में मंगलवार सुबह गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया हत्या की खबर प्रयागराज में अतीक अहमद और अशरफ शूटआउट की जांच से जुड़े हुए पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो वे चौंक गए। वजह यह कि टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए जिम्मेदार कहे जा रहे जितेंद्र गोगी गैंग का कनेक्शन प्रयागराज में हुए इस शूटआउट से रहा है। टिल्लू को मारने में इस्तेमाल होनी थी पिस्टल
अतीक अहमद और अशरफ पर गोलियां बरसाने में जिन तुर्किए मेड जिगाना और गिरसान पिस्टल का इस्तेमाल शूटरों ने किया था, उनसे टिल्लू ताजपुरिया का कत्ल किया जाना था। टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के लिए ये पिस्टल दो साल पहले उसके विरोधी जितेंद्र गोगी गैंग ने शूटर सनी तक पहुंचाई थी। टिल्लू ताजपुरिया के मर्डर की सुपारी मिलने के बाद हमीरपुर का अपराधी सनी हमले के लिए मौके की तलाश में था लेकिन उसे अवसर ही नहीं मिला। इसी बीच दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। उसे जज के सामने वकील की वेशभूषा में आए शूटरों ने मार दिया था।दिल्ली से यूपी आ गया सनी
गैंगवार में जितेंद्र गोगी की हत्या हो जाने के बाद सनी दोनों विदेशी पिस्टल लेकर दिल्ली से यूपी भाग आया था। वह इस दौरान हमीरपुर जेल भी भेजा गया लेकिन पिस्टल को सुरक्षित रखे रहा। अब टिल्लू ताजपुरिया पर हमले के लिए दी गई पिस्टल का इस्तेमाल 15 अप्रैल को प्रयागराज में काल्विन अस्पताल गेट पर अतीक अहमद और अशरफ की हत्या में इस्तेमाल किया गया है। प्रयागराज के शूटआउट में सनी के साथ बांदा का लवलेश तिवारी और कासगंज जनपद का अरुण मौर्या भी शामिल रहा है। यह तीनों शूटर फिलहाल प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद हैं। यानी जो गोलियां टिल्लू ताजपुरिया को मारी जानी थी, उससे अतीक और अशरफ का खात्मा हो गया। यह भी संयोग है कि अतीक और अशरफ के मारे जाने के कुछ ही दिन बाद टिल्लू भी जेल में माारा गया है जबकि उसके कत्ल की सुपारी जितेंद्र गोगी ने दो साल पहले ही दी थी। होटल स्टे इन को पीडीए ने जारी किया नोटिस
होटल स्टे इन के मालिक के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को नोटिस जारी कर दिया। दोपहर तीन बजे तक होटल के दस्तावेजों की जांच की गई उसके बाद जोनल अधिकारी के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया। होटल संचालक रवि जायसवाल के पुत्र प्रांजल जायसवाल को नोटिस उपलब्ध कराया गया है। 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मार दी गई थी। तीनों शूटर इसी होटल के कमरा नंबर 203 रुके हुए थे। इस बात की पुष्टि पुलिस जांच के दौरान हो चुकी है। जांच के दौरान सामने आया कि होटल मानक के विपरीत संचालित हो रहा था जिस कारण से नोटिस जारी कर दिया गया। पीडीए कर्मी ने बताया कि नोटिस का सही जवाब न देने पर होटल को सील किया जाएगा।
एसआइटी ने पांच और लोगों को भेजा नोटिस माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या की विवेचना कर रहे विशेष जांच दल (एसआइटी) ने पांच और लोगों को नोटिस जारी किया है। सभी को हत्याकांड में अपना-अपना बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया गया है। जल्द ही उनसे पूछताछ करते हुए बयान अंकित किया जाएगा। बताया गया है कि मंगलवार को एसआइटी ने हत्याकांड में कई पर्चे काटे और साक्ष्यों से जुड़ी रिपोर्ट तैयार की। इस दौरान प्रकाश में आए पांच और लोगों से पूछताछ किए जाने को जरूरी माना गया। इसी आधार पर उन्हें नोटिस जारी की गई है।