रात करीब नौ बजे अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल के लिए रवाना हुई पुलिस


प्रयागराज ब्यूरो । एमपीएमएलए कोर्ट के द्वारा मंगलवार को गवाह उमेश पाल अपहरण कांड में फैसला सुनाया गया। फैसले के वक्त पेश करने के लिए मामले में आरोपित रहे अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से लाया गया था। साबरमती जेल से अतीक को लेकर जब पुलिस प्रयागराज के लिए निकली तो रास्ते भर उसके अपने व मीडिया कर्मी गाड़ी लेकर पीछे-पीछे भागते रहे। ठीक यही नजारा आरोपित खालिद अजीम उर्फ अशरफ को बरेली जेल से लाते वक्त था। अदालत के जरिए फैसला सुनाए जाने के बाद उमेश पाल अपहरण केस में अशरफ समेत सात आरोपितों को कोर्ट ने बरी कर दिया। आरोपित अतीक अहमद, दिनेश पासी व खान शौलत हनीफ को सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई। सजा के बाद अतीक अहमद और दिनेश पासी एवं खान शौलत को लेकर पुलिस नैनी जेल जा पहुंची। सजायाफ्ता मुल्जिम दिनेश पासी व खान शौलत हनीफ को नैनी सेंट्रल जेल में दाखिल किया गया। जबकि अतीक अहमद को कानूनी प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन दाखिल करने से इंकार कर दिया। इसके बाद रात करीब नौ बजे पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ अतीक अहमद को लेकर अहमदाबाद साबरमती जेल के लिए रवाना हुई। जबकि फैसला आने के कुछ देर बाद ही दोष मुक्त अशरफ को लेकर पुलिस बरेली जेल के लिए रवाना हो गई थी। इसी तरह फरहान को भी लेकर पुलिस चित्रकूट जेल चली गई।

फैसले के बाद नैनी सेंट्रल जेल में दिनेश पासी व खान शौलत हनीफ को दाखिल किया गया है। इनके अतिरिक्त जो भी अभियुक्त जिस जेल से लाए गए थे, उन्हें उसी जेल में दाखिल करने के लिए लेकर पुलिस रवाना हो गई है।एसके सिंहवरिष्ठ अधीक्षक नैनी सेंट्रल जेल

Posted By: Inextlive