दिसंबर 2021 से वांछित चल रहे मो. अली पर अब 50 हजार का हुआ इनामइसके पहले 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद भी नहीं लगा पुलिस के हत्थे पूर्व सांसद बाहुबली माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अब 50 हजार रुपये का इनामी हो गया है. उस पर इनाम की यह राशि मंगलवार को पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज द्वारा बढ़ाई गई. पिछले कई महीने से वह पुलिस को चकमा देकर भागा-भागा फिर रहा है. पुलिस को उसकी शिद्दत से तलाश है. तमाम कोशिशों के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से दूर है. यह देखते हुए सबसे पहले उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस को उम्मीद थी कि 25 हजार इनाम घोषित होने के बाद पब्लिक सपोर्ट करेगी और वह पकड़ा जाएगा. मगर पुलिस की यह सोच अब तक कामयाब नहीं हो सकी.

प्रयागराज (ब्यूरो)। गुजरात के अहमदाबाद जेल में गुनाहों की सजा भुगत रहे माफिया अतीक अहमद की फेमिली पर कानून का शिकंजा कसता ही जा रहा है। दिसंबर 2021 में उनके बेटे मो। अली उर्फ अली अहमद निवासी खुल्दाबाद चकिया पर करेली में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। मुकदमा लिखे जाने के बाद से ही अली अंडर ग्राउंड हो गया। उसकी तलाश में कई महीने तक पुलिस भटकती रही मगर वह हाथ नहीं आया। यह देखते हुए पुलिस अफसरों द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। मंशा था कि इस इनाम के बाद उसकी गिरफ्तारी में पब्लिक का सपोर्ट मिलेगा। इनाम की राशि घोषित होने के बाद भी न तो पब्लिक सपोर्ट की और न ही वह पुलिस की पकड़ में आया। पिछले कई महीने से पुलिस शिद्दत से उसकी तलाश में जुटी हुई है। वह जिले में है या प्रदेश अदर डिस्ट्रिक यह बात भी पुलिस को पता नहीं चल पा रही। ऐसे में पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज रेंज ने उसके ऊपर 20 फरवरी 2022 को घोषित अब 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। अफसरों की मानें तो इसके बाद भी यदि वह कोर्ट में हाजिर या पुलिस की पकड़ में नहीं आया तो इनाम की और और भी बढ़ा दी जाएगी। बताते चलें कि देवरिया जेल कांड के मामले में अतीक अहमद के बेटे उमर भी अंडरग्राउंड चल रहा है। उमर के खिलाफ दो लाख का इलाम घोषित किया जा चुका है। बावजूद इसके वह अब तक जिला तो दूर यूपी पुलिस की किसी भी विंग के हाथ नहीं आ सका।

अली के खिलाफ करेली थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। उस पर रखे गए 25 हजार के इनाम को बढ़ाकर 50 हजार कर दिया गया है।
अनुराग शर्मा, प्रभारी निरीक्षक करेली

Posted By: Inextlive