प्रयागराज का मोस्ट वांटेड हुआ अतीक का छोटा बेटा अली इनाम है 50 हजारविधायक राजू पाल मर्डर केस के बाद अतीक पर हुआ था 20 हजार का इनामपूर्व विधायक अशरफ पर घोषित हुआ था एक लाख इनाम अब अतीक का बड़ा बेटा उमर है ढाई लाख का इनामी न दबंगई में पिता के बराबर हैं और न ही रसूख में इसके बाद भी माफिया अतीक अहमद के दोनो बेटों ने इनाम के मामले में पिता को पीछे छोड़ दिया है. छोटा बेटा प्रयागराज का मोस्ट वांटेड घोषित हो चुका है. उस पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये पहुंच चुकी है. तत्कालीन विधायक राजू पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक भी इनामी घोषित हुए थे लेकिन राशि 20 हजार रुपये तक ही पहुंच पायी थी. अली ने पिता के इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. अली से ज्यादा बड़ा इनाम उसके बड़े भाई उमर पर घोषित है. उस पर इनाम की राशि सीबीआई ने घोषित की है. इसके चलते उसका नाम जिले के मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल नहीं है.

प्रयागराज (ब्यूरो)। खौफ और रौब के बूते अकूत दौलत व सम्पत्ति बना चुके माफिया अतीक अहमद व उनकी फैमिली आज खुद खौफ में है। अतीक और उनका भाई अशरफ जेल जेल में बंद हैं। चकिया में स्थित उनका पैतृक आवास ढहाया जा चुका है। अतीक के दोनो बेटों का नाम अपराध जगत से जुड़ चुका है। बड़े बेटे उमर का नाम सीबीआई लखनऊ के व्यापारी को देवरिया जेल लेजाकर टॉर्चर करने और कागजात पर जबरन हस्ताक्षर करवा लेने में सामने लेकर आयी थी। तमाम कोशिश के बाद भी सीबीआई उस तक करीब दो साल बाद भी नहीं पहुंच पायी है। इनाम की राशि जरूर बढ़कर ढाई लाख पहुंच गयी है। इसके बाद दूसरे नंबर के बेटे अली का नंबर लग गया है।

उमर ने अशरफ को पीछे छोड़ा
चायल की सपा विधायक पूजा पाल के पूर्व पति राजू पाल की हत्या में अतीक के छोटे भाई अशरफ का नाम सामने आया था। इस मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी गयी थी। लम्बे समय तक फरारी काटने वाले अशरफ पर अधिकतम इनाम राशि एक लाख पहुंची थी। इस रिकॉर्ड को भतीजे उमर ने ढाई लाख का इनामी होकर ब्रेक कर दिया है। इसके बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। करीब डेढ़ साल पहले अशरफ की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में एक आईपीएस का नाम चर्चा में आया। आरोप लगा कि सेटिंग से गिरफ्तारी करायी गयी है। इस अफसर को चार्ज से हटा दिया गया था।

राजू पाल हत्याकांड के बाद सितारे गर्दिश में
गुनाह की सीढिय़ों से कामयाबी की बुलंदी पर पहुंचे अतीक अहमद के सितारे 2005 में बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के बाद से गर्दिश में हैं। राजनीति से भी वे आलमोस्ट बाहर हो चुके हैं। पिछले दिनो हुए विधान सभा चुनाव में उनकी पत्नी ने एआईएमआईएम ज्वाइन किया तो चर्चा उड़ी कि परिवार की राजनीति में वापसी हो रही है लेकिन, अंतिम समय में उन्होंने भी कदम पीछे खींच लिये।

प्रयागराज में वांटेड हैं 69 अपराधी
50 हजार का इनाम
मो। अली उर्फ अली अहमद
मकसूद उर्फ जैद उर्फ बबलू

25 हजार के इनामी
मो। असद पुत्र मो। आफाक
मो। आरिफ उर्फ कछौली उर्फ खचौली
संजय सिंह निवासी राजरूपपुर
फुल्लू पुत्र तूफैल निवासी कसारी मसारी
अमन पुत्र नफीस निवासी खुल्दाबाद
इमरान उर्फ गुड्डू निवासी मालवीय नगर
साहिल निवासी गौसनगर मस्तान मार्केट
आसिफ अंसारी निवासी गौसनगर करेली
राशिद उर्फ टुंडी निवासी गौसनगर जीटीबी नगर करेली
अनीस निवासी पुरामनोहरदास अकबरपुर थाना करेली
दानिश निवासी कोलहन टोला थाना शाहगंज
फैज अंसारी निवासी एक्स कसारी मसारी थाना करेली
मुख्तार, मूल निवासी झारखण्ड
लवरेज, मूल निवासी झारखण्ड
संदीप पांडेय निवासी करछना नीबी
अवनीस पांडेय निवासी करछना
मुन्ना भारतीय उर्फ विजय निवासी रम्मन का पुरा
संतोष कुमार सिंह निवासी मऊआइमा
कल्लू उर्फ राजकुमार, निवासी सदर बाजार कैंट
अमित श्रीवास्तव निवासी नैनी
शिखा श्रीवास्तव निवासी नैनी
दीपक उर्फ छोटू, मूल निवासी वाराणसी
सरोज चौधरी, मूल निवासी रोहतास बिहार
प्रमोद चौधरी, मूल निवासी भभुआ बिहार
डब्बू शुक्ला निवासी बेदौं थाना औद्योगिक
सचिन मिश्रा निवासी रामपुर थाना औद्योगिक क्षेत्र
राहुल द्विवेदी उर्फ विशालधर, निवासी औद्योगिक क्षेत्र

20 हजार का इनाम
दिनेशचंद्र त्रिपाठी निवासी पूरावल्दी
राकेश त्रिपाठी निवासी पुरावल्दी
अरुण सिंह
अतुल कुमार पाडेय, निवासी बारा
सर्वेश कुमार निवासी होलागढ

15 हजार के इनामी
मो। आलम पुत्र वजीउर्रहमान
राज कुमार दुबे उर्फ मिंटू निवासी खुर्मा थाना माण्डा

10 हजार का इनाम
युवराज कोरी
अखिलेश मिश्र
आशीष कुमार, निवासी नयापुरवा भावापुर
अशोक कुमार, मूल निवासी सहारनपुर
खलील शेख मूल निवासी मालदा आसाम
संजय पाठक मूल निवासी आजमगढ़
जय पारथी मूल निवासी सतना, एमपी
चंद्रकांत दास मूल निवासी झारखण्ड
बच्चा निषाद निवासी मोरी दारागंज
मुस्तकीम, मूल निवासी अम्बेडकरनगर
अजय पटेल उर्फ भूपेंद्र निवासी औद्योगिक क्षेत्र
अनिल कुमार मूल निवासी कटनी मध्य प्रदेश
अरुण मिश्रा, निवासी मेजा
भइयन केाल उर्फ बैरागी निवासी शंकरगढ़
गोपाल सिंह निवासी लालापुर
ज्ञानेंद्र कुमार पांडेय निवासी खीरी


अपराध और अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसने में जुटी है। जितने भी वांछित इनामी हैं उनकी लिस्ट तैयार है। शीर्ष अफसरों के मार्गदर्शन में अभियान चलाकर इन सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।
सतीशचंद्र
एसपी क्राइम

Posted By: Inextlive