कहा नंदी ने अतीक से लिये हैं पांच करोड़ रुपये उधार मेयर के चुनाव को लेकर रची गई साजिश

प्रयागराज ब्यूरो । मीडिया के सवालों का न अतीक की बहन ने जवाब दिया और न अशरफ की पत्नी ने चर्चित उमेश पाल हत्याकांड के आरोपित अतीक अहमद की बहन ने कैबिनेट मिनिस्टर नंद गोपाल गुप्ता नंदी को सोमवार को कटघरे में खड़ा किया। प्रेस कांफ्रेंस में अतीक की बहन आएशा नूरी ने कहा कि नंदी ने उनके भाई से पांच करोड़ रुपए उधार लिए हैं। कई बार भाई ने अपने पैसे मांगे लेकिन वह वापस नहीं कर रहे हैं। कहा कि नंदी की पत्नी दस साल से प्रयागराज की मेयर हैं। वह नहीं चाहती कि हमारी भाभी शाइस्ता परवीन मेयर का चुनाव लड़ें। उन्हें चुनाव लडऩे से रोकने के लिए ही हत्याकांड में फंसाया जा रहा है। आएशा ने एसटीएफ के एसपी अमिताभ यश का नाम लेते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने भाई अतीक और अशरफ को जेल से निकालकर हत्या की धमकी दी है। मीडियाकर्मियों के सवालों पर उन्होंने चुप्पी साध ली। उधर, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने ट्विट करके इसे मुद्दे से भटकाने की कोशिश करार दिया है।

अभिलाषा नहीं चाहतीं शाइस्ता लड़ें चुनाव
प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत करने के लिए सोमवार को दिन में अतीक की बहन आएशा नूरी, पूर्व विधायक अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा एवं अशरफ की बेटी पहुंची थीं। कहाकि, हम लोगों को रात तीन बजे घर से उठा लिया गया था। तीन चार दिनों तक कहीं पर रखा गया और लगातार टार्चर किया गया। एटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश बार-बार एक बात दोहराते रहे कि तुम्हारे भाई अशरफ को बरेली जेल से निकालकर हत्या कर देंगे। आएशा ने भी मंत्री को लेकर वही कहानी दोहरायी जो अतीक की बहन से बतायी थी। कहा कि, हम सभी कुछ दिन पहले भाई से मिलने गुजरात जेल गये थे। तब भी उन्होंने भाभी से कहा था कि नंदी मेरा पांच करोड़ वापस नहीं कर रहा है। मेरा फोन भी अब नहीं उठा रहा है। आएशा यह नहीं बता सकीं कि कब और क्यों नंदी ने पांच करोड़ लिए थे। कहा कि इस बारे में भाभी शाइस्ता को ही पता होगा। कहा कि अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन जब से बसपा में शामिल हुई और मेयर के लिए चुनाव प्रचार करने लगी, तब से ही नंदी और उनकी मेयर पत्नी अभिलाषा खुन्नस रखने लगे। वह नहीं चाहते थे कि मेयर चुनाव में उनकी पत्नी को किसी तरह की चुनौती मिले। इसी वजह से पूरी साजिश करके अतीक अहमद और उनके परिवार को साजिश के तहत फंसा दिया गया।

असद के सवाल पर साध ली चुप्पी
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमारी भाभी का घर देख लीजिए। वहां एक दरवाजा बच्चों को पढ़ाने के लिए आने वाले ट्यूटर और उनके दोस्तों के लिए है। भाभी को पता भी नहीं चलता था कि कब कौन आया या गया है। रोते हुए अतीक के परिवार ने मुख्यमंत्री से गुजारिश की कि उनके दोनों भाइयों की रक्षा करें। मीडिया ने प्रश्न किया कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद सामने आये सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा युवक असद है या नहीं? इस पर आएसा ने कहा कि उन लोगों ने कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं देखा है।

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कानून का शासन है। योगी सरकार अपराधियों और माफियाओं के विरुद्ध जीरो टालरेंस की नीति पर काम कर रही है। उमेश पाल हत्याकांड में भी कार्यवाही पूरी सख्ती के साथ इसी दिशा में उग्रसर है। इसलिए बे सिर-पैर की बातें मूल मुद्दे से ध्यान भटकाने और गुमराह करने का असफल प्रयास है। ये तथ्यहीन, अनर्गल और बेतुकी बातें हैं। मेयर चुनाव से इसको जोडऩा न केवल फिजूल बल्कि हास्यास्पद है।
नंद गोपाल गुप्ता नंदी
कैबिनेट मिनिस्टर
उत्तर प्रदेश सरकार

Posted By: Inextlive