कोर्ट ने सुनवाई के लिए लगाई 24 अगस्त की डेटवीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई कोर्ट में पेशी


प्रयागराज ब्यूरो ।माफिया अतीक और अशरफ के हत्यारोपितों ने अपने केस की पैरवी के लिए वकील तय कर लिया है। बुधवार को पेशी के दौरान हत्यारोपितों ने वकील तय करने की जानकारी कोर्ट को दी। इस पर कोर्ट ने वकील का पर्चा पत्रावली में दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने केस की सुनवाई के लिए 24 अगस्त की डेट लगाई है।वीडियो कांफ्रेंसिंग से पेशे हुए हत्यारोपित


माफिया अतीक और अशरफ के हत्यारोपित लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं। पिछली पेशी में हत्यारोपितों ने खुद वकील तय करने के लिए समय मांगा था। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 16 अगस्त की डेट लगाई थी। बुधवार को तीनों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिला जज संतोष राय की कोर्ट में पेश किया गया। हत्यारोपितों ने कोर्ट को जानकारी दिया कि उन लोगों ने अपने केस की पैरवी के लिए वकील तय कर लिया है। वकील गौरव सिंह को वह अपना अधिवक्त तय करना चाहते हैं। इस पर कोर्ट ने हत्यारोपितों के वकील का पर्चा पत्रावली में दाखिल करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने अब केस की सुनवाई के लिए 24 अगस्त की डेट तय की है।

15 अप्रैल की रात हुई थी हत्या


15 अप्रैल की रात माफिया अतीक और अशरफ की हत्या की गई थी। अतीक और अशरफ को पुलिस कस्टडी में मेडिकल परीक्षण के लिए कॉल्विन अस्पताल लाया गया था। वहां पर लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य ने अतीक, अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों हत्यारोपितों को पुलिस ने मौके से ही गिरफ्तार किया था। तीनों हत्यारोपितों के खिलाफ धारा 302, 307, 120 बी, 419, 420, 467, 468, 325 शस्त्र अधिनियम के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है।

Posted By: Inextlive