- होली पर्व पर अतीक की सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर मानी जा रही साबरमती जेल कीअबीर से सराबोर चेयर पर बैठे अतीक के पास सजी है महफिल माफिया अतीक अहमद अहमदाबाद जेल की सलाखों के पीछे भले हों लेकिन उनका रौब और खौफ अब भी पहले जैसे ही है. जेल के अंदर होने के बावजूद वैसे निरदुंद हैं जैसे कि वह बाहर रहा करते थे. अबीर गुलाल से सराबोर चेयर पर बैठे अतीक के सामने मेज पर गुझिया पापड़ आदि खाने के सामान रखे हुए हैं. मेज के एक साइड अतीक तो तीन तरफ कुर्सी पर अन्य लोग बैठे हैं. जबकि रंगों में डूबे हुए कुछ जमीन पर बैठे हैं तो कई खड़े हैं. कुछ इसी अंदाज में अतीक अहमद की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई. वायरल हुई यह तस्वीर साबरमती जेल के अंदर मनाई गई होली की कही जा रही है. तस्वीर को लेकर सोमवार को जिले में दिन भर चर्चा रही. जेल के अंदर तस्वीर में अतीक की यह खातिरदारी देखकर कुछ लोग तो सरकार और वहां के जेल प्रशासन की मंशा तक पर सवाल उठाने लगे.


प्रयागराज (ब्यूरो)। बाहुबली माफिया अतीक अहमद को नैनी सेंट्रल जेल से वर्ष 2019 में अहमदाबाद जेल में शिफ्ट किया गया था। अतीक अहमद को नैनी कारागार से वाराणसी एयरपोर्ट ले जाया गया था। वहां से जरिए प्लेन उन्हें अहमदाबाद ले जाकर सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। इस बीच अतीक के अतीक का कहर उनके घर परिवार के लोगों पर भी टूटा। चकिया स्थित उनके मकान पर बुलडोजर चलाकर ढहा दिया गया। भाई अशरफ को भी पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया। दोनों बेटों पर भी इनाम घोषित कर दिया गया है। वायरल तस्वीर में अतीक का जो मुस्कुराता हुआ चेहरा है, उसे देखकर लोग अनुमान लगा रहे कि इन कार्रवाईयों का तनिक भी असर उन पर नहीं पड़ा है। वह अपने अंदाज में जेल के बाहर भी रहे और जेल के अंदर भी हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल अतीक अहमद की इस तस्वीर अहमदाबाद जेल की है। इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं है। तस्वीर की जेल के अंदर की मालूम पड़ रही है। ऐसे में लोगों का यह मानना है कि अतीक के होली खेलने व पर्व पर खातिरदारी की यह तस्वीर साबरमती जेल की ही है।

Posted By: Inextlive