प्रधान परिवार ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इंसाफ व कार्रवाई की लगाई गुहार


प्रयागराज ब्यूरो । उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक गैंग के गुर्गों और करीबियों का कारनामा धीरे-धीरे सामने आ रहा है। गुरुवार को शेखपुर इब्राहिमपुर बमरौली के प्रधान परिवार ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर अतीक गिरोह के लोगों के खिलाफ तहरीर दी। आरोप यह भी है कि अतीक के करीबियों ने दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है। रुपये न देने पर करोड़ों की जमीन पर कब्जा करने की धमकी देर रहे हैं।


असल में सात मार्च को अख्तर पुत्र रफीउर्र रहमान के परिवार ने अतीक के गुर्गों के खिलाफ पूरामफ्ती थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के शेखपुर इब्राहिमपुर के रहने वाले मो। अख्तर पुत्र रफीउर्र रहमान ने कमिश्नर को पत्र देकर कहा है कि उसकी मां गांव की प्रधान है। उसका आरोप है कि अतीक माबूदउद्दीन के बेटे जैद और उबैद अतीक गैंग के सदस्य हैं। उन पर कई मुकदमे दर्ज हैं। इन दबंगों ने प्रधानी का चुनाव लड़ा और हार गए। इसके बाद परिवार पर हमला कर अख्तर का पैर तोड़ दिया था। इस मामले में उन्हें जेल भेजा गया था। आरोप है कि जैद, उबैद धमकी दे रहे हैं कि प्रधानी चुनाव, पुलिस, मुकदमे में दो करोड़ खर्च हुआ था। वह पैसा दे दो नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा।

आईआर 05 गैंग का है सदस्य पुलिस की जानकारों की माने तो जैद, उबैद व उसके गुर्गों ऐसे शातिर लोग है। जो गो-तस्कर मुजफ्फर गैंग आईआर 05 गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। यही नहीं जैद, उबैद अतीक के करीबी माशूकउद्दीन के भतीजे भी है। जिसका हाल ही में बुलडोजर चलाकर घर गिराया गया था। यह सब अतीक व उसके गैंग के लिए कार्य करते हैं। प्रकरण की जांच स्थानीय थाना व एसीपी को सौंपी की गई है। अतीक गैंग से जुड़े तमाम अपराधियों का डाटा खंगाला जा रहा है। रमित शर्मा पुलिस कमिश्नर प्रयागराज

Posted By: Inextlive