पांच करोड़ रंगदारी मांगने में अतीक का गुर्गा गिरफ्तार.
प्रयागराज ब्यूरो ।माफिया अतीक अहमद का एक और गुर्गा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार गुर्गे पर पांच करोड़ रंगदारी मांगने का आरोप है। एक बिल्डर ने अप्रैल में अतीक के तीन बेटों समेत सात के खिलाफ केस दर्ज कराया था। केस खुल्दाबाद थाने में दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपित को उसके घर से गिरफ्तार किया। वह केस दर्ज होने के बाद से ही फरार था। पुलिस को पता चला कि कई दिनों से वह अपने घर में छिपकर रहा रहा है। आधी रात को दबिश देकर आरोपित को पकड़ लिया गया।
बिल्डर ने दर्ज कराया था केस
चकिया के रहने वाले बिल्डर मो.मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में 26 अप्रैल को केस दर्ज कराया था। जिसके मुताबिक अतीक और उसके गैंग के लोग अरसे से उसे परेशान कर रहे थे। उसकी देवघाट झलवा में जमीन है। जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ है। जिसको गैंग के गुर्गे अतीक के बेटे अली और उमर के नाम रजिस्ट्री कराना चाहते थे। मो.मुस्लिम अतीक के डर से लखनऊ शिफ्ट हो गया। वह एक काम के सिलसिले में प्रयाग आया था। इस दौरान उसे अली, उमर, आसाद कालिया, एहतेशाम करीम, अजय और मो.नसरत अतीक के कार्यालय उठा ले गए। वहां उसे जमकर पीटा। आरोप है कि अली ने गले में बेल्ट बांधकर उसे बारजे से लटका दिया। वह जान बख्श देने की गुहार करता रहा। उस दिन वह बच गया। इसके बाद उसने एक करोड़ बीस लाख रुपये आसाद कालिया को दिया। लखनऊ में अतीक का बेटा असद मो.मुस्लिम के फ्लैट पर जाकर धमकाता था। उससे रंगदारी वसूलता था। तहरीर के मुताबिक जब अतीक, अशरफ और असद की मौत हो गई तो उसने केस दर्ज कराया।
मामले में नामजद अतीक के दो बेटे अली और उमर इस समय जेल में हैं। जबकि एक आरोपित आसाद कालिया भी जेल में है। पुलिस अन्य आरोपितों की तलाश कर रही है।
घर से पकड़ा गया नसरत
मामले में नामजद आरोपित नसरत केस दर्ज होने के बाद फरार हो गया। नसरत चकिया का रहने वाला है। नसरत अतीक का खास गुर्गा है। इसके जिम्मे रंगदारी के पैसे के हिसाब किताब का काम था। केस दर्ज होने के बाद नसरत की तलाश पुलिस को थी। मगर वह मिल नहीं रहा था। खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा को पता चला कि कई दिनों से नसरत अपने घर में छिपकर रह रहा है। पुलिस से बचने के लिए वह घर से निकल नहीं रहा है। इस पर मंगलवार रात खुल्दाबाद इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा ने दरोगा अनुराग शर्मा, ऋषि कुमार, नवीन कुमार और टीम के साथ नसरत के घर पर दबिश दी। पुलिस ने दरवाजा खटखटाया। इस पर दरवाजा खुलते ही पुलिस अंदर घुस गई। पुलिस ने नसरत को दबोच लिया।