करेली में अतीक के इशारे पर वसूलता था रंगदारी कई महीनों से तलाश कर रही थी पुलिस

प्रयागराज (ब्यूरो)।माफिया अतीक गैंग के एक गुर्गे अनीस ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया है। अनीस अतीक गैंग के लिए रंगदारी वसूलता था। पुलिस उसे कई महीने से तलाश रही थी। उसके खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमें हैं। अनीस उतरांव का रहने वाला है। गैंगेस्टर के मामले में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट था।
उतरांव का रहने वाला है अनीस
उतरांव थाना क्षेत्र के दमगढ़ा का रहने वाला अनीस अतीक गैंग के लिए रंगदारी वसूलने का काम करता था। उसके खिलाफ कई थाने में करीब चालीस मुकदमें दर्ज हैं। उतरांव थाने में उसके खिलाफ कत्ल का भी मुकदमा दर्ज है। मगर वह पुलिस से बचकर रंगदारी वसूलने का काम करता रहा। अनीस ने करेली और कैंट में अपना ठिकाना बना रखा था। अनीस के खिलाफ उतरांव थाने में मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस उसे तलाश करने लगी। मगर वह ठिकाना बदलता रहता था, जिसकी वजह से पुलिस उसे पकड़ नहीं पाती थी।

उमेश पाल हत्याकांड के बाद शुरू हुई तलाश
उमेलश पाल हत्याकांड के बाद अतीक गैंग के फंड मैनेजमेंट को लेकर उसके गुर्गों की लिस्ट तैयार हुई तो अनीस का भी नाम सामने आया। इसके बाद से पुलिस उसे तलाशने लगी। मगर वह हाथ नहीं आ रहा था। उसके खिलाफ ज्यादातर मामले रंगदारी के लिए धमकाने के दर्ज हैं।

गैरजमानती वारंट में किया सरेंडर
फूलपुर थाने में अनीस के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है। जिसमें उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। पुलिस का दबाव बढ़ा तो अनीस ने इस मामले में कोर्ट में शनिवार को सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।

Posted By: Inextlive