गनर पर है पांच करोड़ रंगदारी का आरोप


प्रयागराज ब्यूरो ।माफिया अतीक के गनर अजय खुराना की जमानत अर्जी खारिज कर दी गई है। गनर पांच करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में शामिल है। गनर के वकील ने जिला जज की अदालत में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने अर्जी को खारिज कर दिया।
चकिया के रहने वाले मोहम्मद मुस्लिम ने पांच करोड़ रंगदारी मांगने के आरोप में केस दर्ज कराया है। जिसमें अतीक के गनर अजय खुराना का भी नाम शामिल है। गनर अजय खुराना नैनी जेल में बंद है। पिछले दिनों अजय खुराना के वकील ने कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी। जिसमें सुनवाई के लिए गुुरुवार को डेट लगी थी। जिला जज संतोष राय ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस द्वारा प्रस्तुत आख्या रिपोर्ट का अवलोकन किया। इस दौरान जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाब चंद्र अग्रहरि और अजय खुराना के वकील के बीच बहस भी हुई। सारे तथ्यों के मद्देनजर जिला जज संतोष राय ने जमानत अर्जी को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि पांच करोड़ रंगदारी का मामला बेहद गंभीर है। इसे सामान्य मामले की तरह नहीं देखा जा सकता है।

Posted By: Inextlive