तिनकों की तरह बिखर गया अतीक का परिवार
प्रयागराज ब्यूरो । माफिया अतीक अहमद के आपराधिक तूफान में पूरा परिवार तिनकों की तरह बिखर गया। अतीक जिस परिवार के लिए मुकदमों के बोझ से दबता गया आज वही उसके गुनाहों की सजा भुगत रहा है। गुनाह की ईंट से घर में जोड़ी गई एक-एक ईंट को प्रशासन ने उखाड़कर फेक दिया है। जिस मकान में उसके खेल कूदकर उसके बेटे पले और बढ़े आज वह एक खंडहर में तब्दील हो गया है। माफिया अतीक अहमद सहित उसका भाई व दो बेटे जेल में गुनाहों की सजा भुगत रहे हैं। अतीक फेमिली के जो मेंबर जेल के बाहर थे वह उमेश पाल व उसके गनर की हत्या के बाद भागे-भागे फिर रहे हैं। उनके न तो रहने का कोई मुकम्मल ठिकाना है और न ही खाने का। लाखों करोड़ों रुपये होने के बावजूद पूरे परिवार का सुख चैन छिन सा गया है। अपने जिस गुनाह और दहशत पर अतीक और उसके परिवार एवं गुर्गों को गुरूर था वह सभी गर्द और गुबार में कंवर्ट हो गया है। सिर्फ माफिया अतीक का परिवार ही नहीं, उसके इशारे पर कुछ भी करने को तैयार खूंखार गुर्गे भी अंडर ग्राउंड हो गए हैं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित होने के बाद पुलिस तलाश में जुट गई है।
बाल संरक्षण गृह में बताए जा रहे अवयस्क बेटे
अपने खिलाफ चल रही हवा के रुख को मोडऩे का माद्दा रखने वाले माफिया अतीक अहमद के रौब और खौफ से भला कौन नहीं परिचित। खुद अतीक कभी यह सोचा नहीं रहा होगा कि उसके गुनाहों की सजा पूरे परिवार को इस हद तक भुगतना पड़ेगा। आईएस 227 गैंग के सरगना माफिया अतीक के अपराध की जड़ जितनी मजबूत थी उसके आपराधिक साम्राज्य का विस्तार भी उतना ही बड़ा था। माफिया अतीक अहमद गुजरात के अहमदाबाद जेल में गुनाहों की सजा भुगत रहा है। उसका भाई अशरफ बरेली जेल में है। जबकि दोनों बेटे उमर और अली अहमद जेल में है। जेल के बाहर कोई बचा था तो अतीक अहमद की पत्नी और उसके तीन बेटे असद, एजम, आबान था। पति माफिया अतीक अहमद के सियासी साम्राज्य को समेटने की कोशिश में इन दिनों उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन लगी हुई थीं। इस बीच 24 फरवरी को बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के गवाह उमेश पाल व उसके दो गनर को गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया गया। इस घटना में माफिया अतीक अहमद व अशरफ सहित उसके बेटे व पत्नी शाइस्ता परवीन भी नामजद हैं। अतीक के दो बेटों एजम और अबान को धूमनगंज पुलिस बाल संरक्षण गृह खुल्दाबाद में पेश करने का दावा कर रही है। जबकि असद उमेश पाल की हत्या के बाद गिरफ्तारी की डर से भागा-भागा फिर रहा है। अब अतीक की पत्नी उमेश पाल मर्डर केस में नामजद शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम होने के बाद पुलिस उनकी भी तलाश तेज कर दी है। ऐसे में गिरफ्तारी से बचने के लिए शाइस्ता परवीन भी अंडर ग्राउंड हो गई हैं। पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर पर यकीन करें तो शाइस्ता परवीन भी भागी हुई हैं। उनके हर संभावित ठिकानों को पुलिस सर्च करने में जुटी है। इस तरह अपराध और पाप के तूफान में माफिया अतीक अहमद का पूरा परिवार तिनकों की तरह बिखर सा गया है।