बिल्डर को धमकाने में अतीक का करीबी गिरफ्तार
प्रयागराज ब्यूरो ।बिल्डर से पांच करोड़ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी के केस में पुलिस ने एक गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी अतीक के करीबी की हुई है। अतीक के करीबी की पुलिस को तीन महीने से तलाश थी। मामले में अब तक कई गिरफ्तारी हो चुकी है। आरोपित को उसके घर से खुल्दाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बिल्डर मो.मुस्लिम ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज कराया था कि अतीक के बेटे असद ने उससे पांच करोड़ रंगदारी मांगी। नहीं देने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस किया गया था। पुलिस एक नामजद अतीक के करीबी अजय खुराना की तलाश कर रही थी। खुल्दाबाद थाना प्रभारी अनुराग शर्मा को पता चला कि अजय खुराना अपने कालिंदीपुरम वाले मकान पर है। थाना प्रभारी ने दारोगा विनय यादव, आशीष सिंह और टीम के साथ दबिश दी। मौके से अजय खुराना गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसे लाकर थाने पर पूछताछ की। इसके बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। कोट
बिल्डर को धमकाने के मामले में एक आरोपित अजय खुराना को गिरफ्तार किया गया है। अभी प्रारंभिक पूछताछ हो पाई है। उसे जेल भेजा गया है। जल्द ही उसका रिमांड बनवाया जाएगा। इसके बाद पूछताछ में सच्चाई पता चलेगी।अनुराग शर्मा, थाना प्रभारी खुल्दाबाद