मेयर का चुनाव लड़ेंगी अतीक की बेगम
प्रयागराज ब्यूरो । शाइस्ता परवीन ने कहा कि कुछ दिन पूर्व वह पति अतीक अहमद से मिलने अहमदाबाद की साबरमती जेल गई थीं। मुलाकात के दौरान अतीक ने उन्हें बसपा और एआईएमआईएम एलायंस टिकट से मेयर पद का चुनाव लडऩे के लिए कहा है। अब उन्होंने कोई बात कही है तो उस पर वह पूरी निष्ठा के साथ अमल करेंगी।
इसलिए वह बसपा सुप्रीमो मायावती से मिलने के लिए जाएंगी। मुलाकात के दौरान वह मायावती से बसपा और एआईएमआईएम से गठबंधन पर भी बात करेंगी। कहा कि यदि गठबंधन हुआ तो बसपा और एआईएमआईएम के मुस्लिम वोटर मिलकर बसपा को मेयर पद की जीत दिला सकते हैं। यदि बसपा से एआईएमआईएम का एलायंस नहीं हुआ तो? के सवाल पर शाइस्ता परवीन ने कहा कि फिर जैसा पति अतीक अहमद कहेंगे वह उस पर काम करेंगी।
फिर मैनपुरी से हार जाएंगी डिंपल
बाहुबली माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन इस दौरान मैनपुरी सीट से चुनाव लडऩे जा रहीं डिंपल यादव पर भी निशाना साधा। कहा कि यह सीट नेता जी यानी मुलायम सिंह यादव के स्वर्गवास की वजह से खाली हुई है। डिंपल यादव बेशक बहुत मिलनसार व अच्छी हैं, पर नेता जी के परिवार का खून नहीं हैं। ऐसे में मैनपुरी सीट के वोटर उन्हें बाहरी करार देकर वोट देने से कतराएंगी। क्योंकि जब सोनिया गांधी प्रधानमंत्री बनने की बात आयी थी नेता जी मुलायम सिंह ने भी उन्हें बाहरी होने की बात कही थी। कहा कि मुलायम सिंह के निधन होने के बाद उस सीट पर चुनाव लडऩे का हक उनके भाई शिवपाल यादव का है। ऐसा नहीं हुआ तो मैनपुरी सीट सपा हार जाएगी।
कुछ दिन पूर्व भाजपा के पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा था कि डर के मारे अतीक व उनकी पत्नी सीएम योगी की तारीफ कर रहा है। उनके इस बयान का जवाब देते हुए शाइस्ता परवीन ने कहा कि 'मुसलमान सिर्फ अल्लाह से डरता हैÓ। अगर योगी आदित्यनाथ के बारे में सच कहना और सच की तारीफ करना डर है तो पति अतीक अहमद हमेशा सच बात बोलते आए हैं। यह कोई डर नहीं है। कहा हमारे बेटे को फर्जी जेल में डाला गया। हाईकोर्ट में उसकी जमानत में झूठ की पैरवी करने एडवोकेट आते हैं। यह बात मुख्यमंत्री जी को नहीं मालूम।