गवाहों को धमका रहे अतीक के गुर्गे
- अधिकारियों से मिलकर परिजनों ने लगाई गुहार, अतीक के गुर्गे की कुंडली खंगालने का दिया आदेश
PRAYAGRAJ: प्रदेश सरकार जहां माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चला कर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करा रही है। वहीं माफिया के गुर्गे धमकाने व ट्रेलर से बाज नहीं आ रहे। ताजा मामला धूमनगंज एरिया के कसारी मसारी का है। जहां रहने वाले नबी को माफिया अतीक़ के गुर्गे धमका रहे हैं। उसने अतीक अहमद और उसके शार्प शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज कराया था। इन मुकदमों में गवाही से मुकरने के लिए चकिया निवासी अतीक़ के गुर्गे अकरम ने नबी अहमद और उनके भाई पर दबाव बना रहे हैं। ताकि माफिया अतीक़ और उसके गुर्गे तोता के खिलाफ केस हल्का पड़ जाए। चली थी कुछ महीने पहले गोलीअतीक व उसके गुर्गे के खिलाफ केस दर्ज कराते ही मामले में गवाही बदलने के लिए अकरम ने कुछ दिनों पहले नबी अहमद पर फायरिंग की थी। जिसमें लैब टेक्नीशियन घायल हो गया था। इस मामले में नबी अहमद की भाभी ने अकरम सहित कई लोगों के खिलाफ धूमनगंज थाने में नामजद मुकदमा कराया था। उसके बाद से अकरम लगातार फरार है। इस घटना से परेशान नबी अहमद ने एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी केपी सिंह, और एसपी कौशाम्बी को प्रार्थना पत्र देकर अतीक़ के गुर्गे अकरम पर धमकाने और पुलिस को गुमराह करने का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की गुहार लगाई है। इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है की अतीक़ के गुगरें की कुंडली खंगाली जा रही है। अगर माफिया के गुर्गे पुलिस को गुमराह कर रहे हैं तो जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।