अथर्व वर्धन को मिला सेन्ट जोसफ का मानस मेमोरियल अवार्ड
प्रयागराज (ब्यूरो)। सेन्ट जोसफ कॉलेज प्रयागराज के लिए शुक्रवार का दिन यादगार बना। इस बार पाचवां मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पांच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया। कक्षा एलकेजी से लेकर कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए 'अवार्ड डे' का आयोजन सेन्ट जोसफ कॉलेज के प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर प्रत्येक कक्षा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। सर्वोच्च अंक पाने पर मिला पुरस्कार
कोरोना काल के बाद इस बार पाँचवाँ मानस मेमोरियल अवार्ड कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले अथर्व वर्धन सिंह को प्रदान किया गया। मानस मेमोरियल अवार्ड प्रत्येक वर्ष कक्षा पाँच में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थी को प्रदान किया जाता है। इस पुरस्कार के तहत एक ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र और 10 हजार रुपये का फिक्स डिपाजिट दिया जाता है। इस अवसर पर मानस के पिता डॉ मनोज कुमार सिंह, हिन्दी प्रवक्ता सेंट जोसफ कॉलेज प्रयागराज, मां संगीता सिंह, सहायक अध्यापिका जूनियर हाईस्कूल आदमपुर तथा ब्लॉक पीटीआई बहरिया, मामा डॉ अनिल सिंह भदौरिया, संपत्ति अधिकारी, उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, बड़ी बहन मुस्कान सिंह के साथ प्राचार्य फादर थॉमस कुमार, प्रधानाध्यापक फादर मेल्विन पॉयस तथा मुख्य अतिथि डॉ जेराल्ड प्रफुल्ल डिसूजा की गरिमामयी उपस्थिति ने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्राय: सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों के माता-पिता भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।