पार्षद फजल की तलाश में भटक रही क्राइम ब्रांच के हाथकरेली व अटाला से लेकर झूंसी व पूरामुफ्ती में की गई छापेमारी नतीजा शून्य शहर में हुए बवाल के बाद अब तक अटाला व करेली के दर्जनों परिवार घर छोड़ कर पलायन कर गए हैं. उनमें खौफ इस बात का है कि कहीं पुलिस पूछताछ के नाम पर उनके बच्चों को भी हिरासत में न ले ले. एक्शन मोड में आई पुलिस अब जावेद पम्प व अटाला बड़ी मस्जिद के पेश इमाम अहमद अली सहित करीब 92 लोगों को जेल भेज चुकी है. जेल भेजे गए इन लोगों में तमाम ऐसे भी हैं जो रोड पर ठेला लगाकर जीवकोपार्जन किया करते थे. जावेद और इमाम सहित अन्य जेल भेजे गए लोग तो पुलिस को आसानी से मिल गए. नामजद मुकदमे शामिल पार्षद जल की गिरफ्तारी में पुलिस को पसीने छूट रहे हैं. सोमवार को क्राइम की टीम व सिविल पुलिस के लोग करेली लाउदर रोड पर से लेकर पूरे करेली एरिया में खाक छानते रहे. शाम पुलिस के पास गिरफ्तारी को लेकर लोगों को बताने के लिए कुछ भी नहीं था.

प्रयागराज (ब्यूरो)। मामले में नामजद पार्षद फजल को अब तक पुलिस नहीं गिरफ्तार नहीं कर पाई है। सिर्फ पार्षद ही नहीं इस मामले में नामजद कई और लोग हैं जिनकी तलाश में जुटी पुलिस को पसीने आ रहे हैं। सोमवार को क्राइम ब्रांच व सिविल पुलिस की टीम पूरे दिन करेली इलाके में गिरफ्तारी के लिए दिन भर हवा में तीर मारती रही। माना जा रहा है कि पुलिस के पास पार्षद ही नहीं अन्य तमाम पत्थरबाजों को लेकर कोई पुख्ता लोकेशन है ही नहीं।

ताला बंद घरों में रहने वाले निशाने पर
अटाला और जेके आशियाना इलाके के दर्जनों घरों में अभी भी ताले लटक रहे हैं। घटना के बाद से यहां रहने वाले गायब हैं। यह मकान किसके हैं, इसका पता पुलिस ने लगा लिया है और अब इनकी तलाश की जा रही है। जेके आशियाना इलाका निवासी मास्टर माइंड जावेद पंप के मोहल्ले में भी यही स्थिति रही। एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम का भी कुछ दूर पर मकान है। यहां भी दर्जनों घरों में ताला लटक रहा है। यह पुलिस कार्रवाई के डर से भागे हैं या फिर उपद्रव में यह भी शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है। यह मकान किन लोगों के हैं और यहां कौन-कौन रहता था, इसकी भी पूरी जानकारी पुलिस ने एकत्र कर ली है। मास्टर माइंड जावेद पंप और एआइएमआइएम के जिलाध्यक्ष शाह आलम से इनके कनेक्शन थे या नहीं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

आज मुनादी कराएगा नगर निगम
चार दिन बीत जाने के बाद भी अटाला एरिया में बिजनेस सामान्य नहीं हो पाया है। पुलिस, प्रशासन, नगर निगम और एडीए की सक्रियता बढ गयी है। तमाम दुकानों के आगे बने टीन शेड और नाला पर हुआ पक्का निर्माण ढहाने की तैयारी है। मंगलवार को मंगलवार को सभी दुकानों को चिह्नित कर मुनादी कराई जाएगी। उसके बाद अतिक्रमण अभियान चलाया जाएगा। इसी के चलते सहमे व्यापारियों ने इस एरिया को खाली करना शुरू कर दिया है। तमाम दुकानदार अपने सामान उठा ले गये। उन्होंने कहा कि दुकान को टूटेगी ही, सामान बच सकता है तो उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive