कम से कम पैच वर्क ही करवा देते
क्लाइव रोड पर झटके खाने को मजबूर हैं लोग
बारिश से पहले नही हुआ था पैच वर्क, दिक्कतों का करना पड़ा सामना रोड चौड़ीकरण के नाम पर पब्लिक को हाल पर छोड़ा बताया गया था कि रोड चौड़ीकरण कराया जाएगा, इसलिए पब्लिक भी निश्चिंत थी। सोचा था कि बारिश से पहले कम से कम पैच वर्क तो करा ही दिया जाएगा। लेकिन न तो रोड चौड़ी हुई और न ही रोड पर पैबंद लगाया गया। हाल यह है कि बारिश के रोड के गड्ढे बड़े हो गए है और अब यहां पर पैदल चलना भी मुश्किल साबित हो रहा है। डेढ़ सौ मीटर तक जर्जरसिविल लाइंस संगम प्लेस के सामने से गुजरने वाली क्लाइव रोड की लंबाई महज तीन सौ मीटर होगी लेकिन इसमें से डेढ़ सौ मीटर की स्थिति बेहद खराब है। इस दूरी पर हर एक कदम पर गड्ढा आपको मिल जाएगा। इसलिए यहां पर लोग वाहन से चलना तो दूर पैदल निकलने से भी डरने लगे हैं। अगर बारिश हो जाए तो हालत अधिक खराब हो जाती है। गड्ढों में पानी भर जाने से हादसे का डर बना रहता है।
चौड़ीकरण के नाम पर छोड़ाशहर की दूसरी जर्जर सड़कों का बारिश से पहले पैच वर्क करवा दिया गया था। लेकिन क्लाइव रोड पर संबंधित विभाग की नजर नही गई। उन्होंने इस रोड के गड्ढों को भरवाने की कोशिश भी नही की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पैच वर्क होता तो कुछ दिन आराम मिल सकता था। इतना ही नही रोड किनारे मिट्टी और ईट को खोद दिया गया है। इसे अब हटाया भी नही जा रहा है। इससे और समस्या खड़ी हो रही है।
अतिक्रमण भी है बड़ी समस्या इस रोड की दूसरी बड़ी समस्या अतिक्रमण है। रोड के दोनों ओर जगह कम होने से खड़ी होने वाले वाहन आवागमन को बाधित करते हैं। चूंकि कामर्शियल प्लेस होने की वजह से यहां आने-जाने वालों की संख्या अधिक होती हे। ऐसे में उनकी गाड़ी पार्किंग भी एक बड़ी प्राब्लम बनी हुई है। दुकान या कार्यालय में आने वाले अपने वाहन रोड पर ही खड़ा कर देते हैं। कई दिनों से रोड की हालत ऐसी ही बनी हुई है। गड्ढों पर चलना मुश्किल है। अगर चूक जाएं तो चोट खा जाने का डर लगा रहता है। वेहिकल वाले तो इधर मजबूरी में ही आते हैं। राधेश्यामबताया गया था कि इस रोड का चौड़ीकरण होने जा रहा है। इसलिए लोग शांत हो गए थे। लेकिन अब इस रोड की सुध लेने वाला कोई नही है। कामर्शियल प्लेस होने के बावजूद सड़क में सुधार नही है।
विकास कुमार बारिश होने के बाद पता ही नही चलता कि किधर रोड है और किधर गड्ढा है। इसकी वजह से लोग गिर पड़ते हैं। बहुत से लोग ज्यादा चोटिल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन ध्यान नही दे रहा। अमन यादव प्रशासन को या तो इस रोड का चौड़ीकरण कर देना चाहिए या फिर रोड की मरम्मत करा दे। इस तरह से जर्जर रोड पर चलने से आर्थिक और शारीरिक दोनों तरह का नुकसान लोगों को हो रहा है। सूर्य प्रकाश