प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप लखनऊ में लाठी चार्ज का जताया विरोध


प्रयागराज (ब्‍यूरो)। युवा मंच के आहवान पर युवाओं ने सोशल मीडिया पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए अभियान शुरू कर दिया है। अभियान शुरू कर युवा मंच ने छह लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने के चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की है। युवा मंच ने कहा कि प्रदेश सरकार विधान सभा सत्र में भर्ती शुरू करने का आश्वासन दे। युवा मंच ने लखनऊ में शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की निंदा की।

सरकार आयोग को लेकर गंभीर नहीं
युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी को लेकर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन को लेकर गंभीर नहीं है। लाखों युवाओं के भविष्य से जुड़े इस मामले में महज नियमावली की मंजूरी के लिए तीन से ज्यादा का समय लग गया। और यही हाल रहा तो अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति होने में भी तीन से चार माह का समय लग जाएगा। कहा कि टीजीटी पीजीटी 2022 में अभी 25 हजार पद रिक्त हैं। इसके अलावा एलटी, प्राथमिक शिक्षक और पुलिस की भर्तियां भी बाधित हैं। युवा मंच अध्यक्ष अनिल सिंह ने प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील किया कि वह विधान सभा सत्र में आचार संहिता के पहले सभी रिक्त पद भरने का आश्वासन दें।

Posted By: Inextlive