स्पीड पोस्ट से सीधे घर आएंगी स्कैन कापियां
सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 की स्कैन कापियां देगा परीक्षा नियामक
कापियां पाने के लिए अभ्यर्थियों को जमा करना होगा 2000 रुपये का बैंक ड्राफ्ट ALLAHABAD: सूबे में परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों के लिए हुई लिखित परीक्षा की स्कैन कापियां अब अभ्यर्थियों के घर पहुंचेगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी डॉ। सुत्ता सिंह ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को स्कैन कापियां चाहिए, वे सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के नाम से 2000 रुपए के बैंक ड्राफ्ट के साथ अपना प्रत्यावेदन जमा कराएं। इसके बाद परीक्षा नियामक की ओर से संबंधित अभ्यर्थी के घर पर कापियों की स्कैन प्रति को स्पीड पोस्ट से भेजा जाएगा। 30 अगस्त तक दें प्रत्यावेदनस्कैन कापियों के लिए अभ्यर्थियों को प्रत्यावेदन देने की अंतिम तिथि 30 अगस्त निर्धारित की गई है। इसके बाद किसी भी दशा में प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक ने बताया कि आवेदन की तिथि के एक माह के अंदर स्पीड पोसट से घर के पते पर स्कैन कापी भेज दी जाएगी। जो अभ्यर्थी दावा कर रहे हैं कि उनके अंक अधिक होने चाहिए, उनकी जांच करायी जा रही है। मूल्यांकन राजकीय शिक्षकों द्वारा किया गया है। ऐसे में यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो उन्हें शुद्ध करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।