उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से 26 मई से प्रस्तावित थी पहले चरण की परीक्षा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी के बढ़े संक्रमण के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथियां लगातार स्थगित होती रही। ऐसे में संक्रमण कम होने के साथ ही प्रतियोगियों को परीक्षाओं के जल्द होने की उम्मीद बनने लगी है। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने भी संक्रमण कम होने के साथ ही प्रस्तावित परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तिथियां घोषित करनी शुरू कर दी। ऐसे में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की लिखित परीक्षा भी जल्द शुरू होने की प्रतियोगियों को उम्मीद बढ़ने लगी है। विज्ञापन संख्या-50 के तहत निकली असिस्टेंट प्रोफेसर पद की लिखित परीक्षा के पहले चरण की शुरुआत 26 मई को प्रस्तावित थी। लेकिन अभी तक उसका कार्यक्रम जारी नहीं हो सका।

49 विषयों में 2003 पदों पर होनी है नियुक्ति

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से सूबे के एडेड डिग्री कालेजों में विज्ञापन संख्या 50 के अन्तर्गत 49 विषयों के लिए 2003 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए 13 अप्रैल तक आनलाइन आवेदन लिया गया था। इसमें करीब 1 लाख 13 हजार आवेदन हुए हैं। आयोग ने लिखित परीक्षा चार चरण में कराने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण की लिखित परीक्षा 26 मई से प्रस्तावित थी। लेकिन, कोरोना संक्रमण बढ़ने पर आयोग ने 11 मई को परीक्षा स्थगित कर दिया था।

- असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। उचित समय आने पर परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया जाएगा।

डॉ। वंदना त्रिपाठी, सचिव, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग

Posted By: Inextlive