प्रोफेसर से रुपये लेकर पीडि़ता के भाई व गवाह के खिलाफ लिखाया था फेक मुकदमागिरफ्तार प्रोफेसर ने कबूला था उसका नाम इंस्पेक्टर दारोगा व अन्य की तलाश जारीअसिस्टेंट प्रोफेसर मदन यादव से पैसा लेकर रेप का फेक केस दर्ज कराने के आरोपित शिवकुमार को भी पुलिस ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. वह उतरांव एरिया के बलीपुर गांव का निवासी है. लोगों से वह खुद को मीडियाकर्मी बताता था. सोमवार को जेल भेजने से पूर्व पूछताछ में असिस्टेंट प्रोफेसर ने उसका नाम कबूला था. पुलिस के मुताबिक केस में वांछित इंस्पेक्टर बृजेश ङ्क्षसह यादव संजय ङ्क्षसह दारोगा बलवंत यादव व अन्य की तलाश जारी है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किया गया शिवकुमार कई राज कबूल किया है। कहा कि मदन यादव से उसकी मुलाकात पुष्पराज के जरिए हुई थी। पुलिस की मानें तो पूछताछ में वह बताया कि मदन यादव ने पीडि़त प्रतियोगी छात्रा के भाई व केस के गवाह के विरुद्ध रेप का मुकदमा लिखाने के लिए कहा था। इस काम के लिए वह रुपये भी दिया था। इसके बाद बिहार की एक महिला से फर्जी मुकदमा लिखवा दिया था। इसके लिए उसक महिला ने ढाई हजार रुपये लिए थे। मोबाइल लोकेशन से पुलिस को मालूम चला कि शिवकुमार के नेटवर्क हंडिया और फूलपुर में रेप केस लिखाकर वसूली करने वाली कुछ महिलाओं से था। पुलिस के मुताबिक हंडिया थाने में मुकदमा लिखाने वाली महिला की दूसरी शादी कराई गई। गवाह केस की हकीकत न जान सके लिए के लिए कोर्ट में बयान बाद उसे बड़ौदा भेज दिया गया।

गिरफ्तार शिवकुमार के जरिए कई चीजें सामने आई हैं। जिस पर पुलिस काम कर रही है। आरोपित पुलिस कर्मियों व अन्य की तलाश के साथ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।अजीत ङ्क्षसह चौहान कर्नलगंज सीओ

Posted By: Inextlive