नशे में धुत एक अधिवक्ता ने किया जमकर हंगामा दी धमकीएक कर्मचारी को शो-रूम से खींचकर कार में बैठाया सूचना पर पहुंची पुलिसनशे में पहुंचे एक अधिवक्ता ने सुरेखा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड नामक होण्डा कार शो-रूम में शनिवार को जमकर हंगामा किया. कर्मचारियों से मारपीट व गाली गलौज के बाद एक कर्मचारी को खींच कर अपनी कार में बैठा लिया. अधिवक्ता के इस उपद्रव से शो-रूम में रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई. किसी तरह कर्मचारियों द्वारा दी गई सूचना पर सरायइनायत पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समझाने पर भी कार में बैठा अधिवक्ता एक भी सुनने को तैयार नहीं था. देर रात तक थाने पर शोरूम के सेल्स इंश्योरेंस इंजेक्टिव के पद पर तैनात अतुल श्रीवास्तव द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई. हालांकि पुलिस ने कहा कि उसे कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.


प्रयागराज (ब्यूरो)। सरायइनायत थाना से चंद कदम दूर सरपतीपुर सुरेखा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड (ट्राइट्रेंट होण्डा) का शो-रूम स्थित है। इस शो-रूम में नयी बस्ती निवासी अतुल श्रीवास्तव पुत्र शारदा प्रसाद श्रीवास्तव सेल्स इंश्योरेंस इंजेक्टिव के पद पर कार्यरत हैं। पुलिस को दी गई तहरीर में उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे एक अधिवक्ता कार से शो-रूम पहुंचे। अपनी गाड़ी के इंश्योरेंस क्लेम को लेकर वह अतुल से मिले। बातचीत के दौरान अधिवक्ता ने उन्हें अपनी गाड़ी में खींचकर बैठा लिया। सभी शीशे व डोर लॉक करने के बाद अधिवक्ता द्वारा कार के अंदर कर्मचारी अतुल से अभद्रता की गई। इतना ही नहीं नशे में धुत अधिवक्ता ने उस कर्मचारी को गालियां देते हुए कार में मकर पिटाई की। चीखपुकार सुनकर शो-रूम के अन्य कर्मचारी दौड़ पड़े। आरोप है कि यह देखते हुए अधिवक्ता अतुल को जाने से मारने की धमकी देते हुए उसे गाड़ी से उतारकर भाग गया। पीडि़त द्वारा पुलिस से मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अधिवक्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


मामला संज्ञान में है। फिलहाल अभी हमें तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिवक्ता अपने होश में नहीं है। उसके परिवार वालों का कहना है कि अधिवक्ता की दिमागी हालत ठीक नहीं है।

सुशील कुमार दुबे, थाना प्रभारी सरायइनायत

Posted By: Inextlive