भर्ती मरीज की मौत के बाद तीमारदार महिला डॉक्टरों को और डॉक्टर्स तीमारदारों की किए पिटाई

घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने किसी तरह सभी को कराया शांत

PRAYAGRAJ: भर्ती मरीज की मौत के बाद रविवार शाम चार बजे एसआरएन हॉस्पिटल में डॉक्टर और तीमारदार आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। मारपीट के बाद तीमारदार व डॉक्टर्स हंगामा शुरू कर दिए। यह देख हॉस्पिटल के अन्य वार्डो में रहे तीमारदार व मरीज सहम उठे। बात पहुंची तो फोर्स के साथ कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर में अफसर भी हॉस्पिटल में पहुंच गए। अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि देर रात तक किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली थी।

कई दिनों से चल रहा था इलाज

नैनी निवासी बिन्देश्वरी श्रीवास्तव (76) एसआरएन हॉस्पिटल की पुरानी बिल्डिंग के वार्ड में एडमिट थे। बताते हैं कि करीब तीस दिनों से यहां उनका इलाज चल रहा था। रविवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी मौत से नाराज तीमारदार परिजन लापरवाही का आरोप लगाने लगे। आरोप लगाने पर वार्ड में रही महिला डॉक्टर व नर्स बोल पड़ीं। आरोप है इस पर तीमारदार उनकी पिटाई शुरू कर दिए। यह बात जब अन्य वार्ड के डॉक्टरों व नर्सो को मालूम चली तो वह पहुंचे और तीमारदारों की पिटाई शुरू कर दिए। इस तरह हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व तीमारदार आमने सामने आ गए। मारपीट के बाद दोनों पक्षों ने हंगामा शुरू कर दिया। मामले की खबर मिलते ही कोतवाली प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। थोड़ी देर बाद सीओ शाहगंज भी हॉस्पिटल पहुंचे। अधिकारियों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ।

दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करवा दिया गया है। देर रात तक किसी भी पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है। यदि तहरीर मिलेगी तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नरेंद्र प्रसाद, इंस्पेक्टर कोतवाली

Posted By: Inextlive