एएसएम बनने से पहले देना होगा मनोवैज्ञानिक टेस्ट
तीन और चार जनवरी को होगी असिस्टेंट स्टेशन मास्टर परीक्षा
ALLAHABAD: रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की ओर से असिस्टेंट स्टेशन मास्टर के लिए रेल कर्मियों की भर्ती की जा रही है। जिसके लिए कार्यरत रेल कर्मियों ने ही आवेदन किया है। जिसके लिए रेल कर्मियों को मनोवैज्ञानिक टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। जिसके लिए तीन और चार जनवरी की डेट निर्धारित की गई है। रेलवे में सहायक स्टेशन मास्टर के 25 फीसदी पद विभागीय भर्ती से भरे जाते हैं। इसमें रेलवे के स्नातक उत्तीर्ण कर्मचारी भाग ले सकते हैं। रेलवे भर्ती सेल ने सहायक स्टेशन मास्टर के लिए 10 से 17 जुलाई 2016 तक विभागीय परीक्षा कराई थी। इसमें कई हजार से अधिक कर्मचारी शामिल हुए थे। आरआरसी के चेयरमैन विवेक प्रकाश ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इसमें निर्धारित पद के आठ गुना अभ्यर्थी पास कराए गए हैं। परीक्षा में 488 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनकी मनोवैज्ञानिक परीक्षा तीन और चार जनवरी को मधु वाचस्पति इंटर कालेज सुलेमसराय में होगी।