सोलह वर्ष पहले भी हुई थी मूर्ति चोरी एसटीएफ ने पकड़ा था चोरों कोनवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित गोपालपुर उर्फ लालूडीह गांव स्थित राधे कृष्ण मंदिर की कीमती अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी. गुरूवार सुबह जब श्रद्धालु मंदिर में पूजा करने गए तो मुर्ति नहीं थी. जानकारी मिलते आसपास के लोग आ गए. सूचना पर सीओ सोरांव सुधीर कुमार के अलावा स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.


प्रयागराज (ब्यूरो)। राजेंद्र सिंह निवासी लालूडीह के दरवाजे के पास राधे कृष्ण की प्राचीन मंदिर है। जिसमें अष्टधातु की श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति विराजमान थी। बुधवार की शाम राजेंद्र सिंह मंदिर में पूजा करने के बाद घर के अंदर सो गए। चोर आधी रात के बाद मंदिर से कीमती अष्टधातु की मूर्ति उठा ले गए। बताया गया कि मंदिर के अंदर पूजा करने के लिए लोगों को दो द्वार से होकर जाना पड़ता था। चैनल के खराब होने से ताली नहीं लगी थी। अंदर के दरवाजे की ताली तोड़कर चोरों ने घटना का अंजाम दिया। बताया जाता है कि वर्ष 2006 में इसी मंदिर में स्थापित श्री कृष्ण भगवान की अष्टधातु की मूर्ति चोर उठा ले गए थे। जिसे एसटीएफ और पुलिस ने कई महीने बाद मूर्ति समेत चोरों को पकड़ लिया था। राजेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच करते हुए चोरों की तलाश की जा रही है।

Posted By: Inextlive