अपहरण कांड में फैसले वक्त अतीक संग अशरफ को भी कोर्ट में पेश करेगी पुलिस


प्रयागराज ब्यूरो । बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशरफ को भी सोमवार शाम करीब सात बजे नैनी सेंट्रल जेल लाया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लाए गए अशरफ को भी हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा गया। मंगलवार को अतीक अहमद के साथ उसे भी एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा। दोन भाई गवाह उमेश पाल अपहरण कांड के अभियुक्त हैं।2020 में हुआ था गिरफ्तार
बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में आरोपित रहे भगोड़े अशरफ पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ था। वर्ष 2020 में उसे कौशाम्बी के हटवा स्थित ससुराल से प्रयागराज पुलिस गिरफ्तार की थी। बताते हैं कि उसी के बाद से बरेली जेल में शिफ्ट किया गया था। तब से आज तक वह बरेली जेल में ही गुनाहों की सजा काट रहा था। इसके पूर्व हुए 2006 में राजू पाल मर्डर केस के गवाह उमेश पाल अपहरण में वह भी नामजद था। आज यानी मंगलवार को अपहरण केस में फैसले की डेट कोर्ट के द्वारा नियत की गई थी। अदालत के आदेश पर फैसले के वक्त उसे पेश करने के लिए बरेली से प्रयागराज लाया गया। उसे लाने के लिए कमिश्नरेट की पुलिस को बरेली जेल भेजा गया था। वहां से लेकर शाम सात बजे के करीब टीम नैनी सेंट्रल जेल पहुंची। फैसले के वक्त मंगलवार को अतीक के साथ अशरफ को भी पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Posted By: Inextlive