अलकमा केस में अशरफ की बेल रिजेक्ट
एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश आलोक श्रीवास्तव की अदालत में हुई सुनवाई
PRAYAGRAJ: माफिया अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को एक और झटका लगा है। अलका व सुरजीत मर्डर केस में साजिश के आरोपित अशरफ की बेल कोर्ट ने सोमवार को रिजेक्ट कर दिया है। मामले की सुनवाई सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट के न्यायाधीश आलोक श्रीवास्तव की अदालत में हुई। वर्ष 2015 से जुड़ा है मामलाअशरफ पिछले करीब एक साल से आगरा की जेल में गुनाहों की सजा भुगत रहा है। उसकी गिरफ्तारी एसएसपी अभिषेक दीक्षित के कार्यकाल में की गई थी। बताते हैं कि वर्ष 2015 में अलकमा व सुरजीत की हत्या हुई थी। अलकमा मरियाडीह के प्रधान आबिद की बहन तो सुरजीत उनका ड्राइवर था। सुरजीत और अलकमा की हत्या के मामले में छह लोगों के नाम सामने आए थे। केस से जुड़े अधिवक्ता कहते हैं कि इनमें से अतीक और उसके भाई अशरफ पर साजिश रचने के आरोप लगाए थे। आरोपित अशरफ की जमानत पर सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। कहते हैं कि सुनवाई सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी द्वारा जमानत का धुर विरोध किया गया। दिए गए तर्को से सहमत कोर्ट ने अशरफ की बेल रिजेक्ट यानी जमानत खारिज कर दी।
अलकमा व सुरजीत मर्डर केस में अशरफ की बेल कोर्ट द्वारा रिजेक्ट कर दी गई है। मामले में बेल पर सुनवाई सोमवार को एमपीएमएलए कोर्ट द्वारा की गई।
राजेश कुमार गुप्ता, एडीजीसी क्रिमिनल