आशनाई, नशे के चक्कर में बहाया खून
प्रयागराज (ब्यूरो)। करछना थाना क्षेत्र के एक गांव में 17 दिसंबर की रात सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली थी। उसके सीने में गोली मारी गई थी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। जांच पड़ताल शुरू हुई तो पता चला कि मृतक के घर सोनू निषाद का आना-जाना था। वह उसका दोस्त है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए उठाया तो उसने बताया कि घटना वाले दिन उसके साथ उसका एक और दोस्त दिनेश कुमार निषाद भी था। तीनों प्रतिदिन शाम को एक साथ गांजा पीते थे। एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित ने बताया कि दोनों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दिनेश ने बताया कि उसकी बहन की शादी फिरोजाबाद में हुई है। कुछ दिन पहले वह बहन से मिलने गया था और वहां से एक तमंचा खरीदकर ले आया था। तमंचा देखने के दौरान दगा ट्रिगर
घटना वाली रात युवक को दोनों गांजा पीने की बात कहकर घर से बुलाकर ले आए थे। गांजा पीने के बाद वह तमंचा दिखाने लगा और इसी दौरान ट्रिगर दब गया और गोली उसके दोस्त के सीने में लग गई थी। हालांकि, यह बात पुलिस के गले नहीं उतरी और फिर सख्ती से पूछताछ हुई तो सोनू ने बताया कि उसका अपने दोस्त के घर आना-जाना था। इस दौरान उसकी बहन से वह बातचीत करता था। यह बात युवक को पता चल गई थी और वह इसका विरोध करता था। इसी को लेकर दिनेश के साथ उसकी हत्या की योजना बनाई थी। एसपी के मुताबिक दोनों की निशानदेही पर घर के पास जमीन खोदकर रखा गया तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया गया है।