बिजली बाधित होते ही अफसरों के फोन हो जाते हैं स्विच आफ
प्रयागराज (ब्यूरो)। ऐसे में पब्लिक के पास सिर्फ धरना-प्रदर्शन करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। शुक्रवार को भी ऐसा ही हुआ। जब चार घंटे से अधिक देरी तक बिजली गुल रहने वाले पब्लिक उपकेंद्र जा पहुंच हंगामा कर शिकायत दर्ज कराई। वहीं अधिकारियों का कहना है कि फाल्ट आते ही उसे फौरन ढूंढ दूरी किया जाता है। कई बार फाल्ट ढूंढने व मिलने में दिक्कत आ जाती है।
यह मोहल्ला रहता है प्रभावित
कल्याणी देवी सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले दरियाबाद, अतरसुइया, अटाला, मीरापुर, रसूलपुर ककरा घाट, रानी मंडी आदि मोहल्ले के निवासी इन दिनों बराबर कट रही बिजली से परेशान है। उनका कहना है कि रोजाना घंटों बिजली गुल हो रही है। जिसकी वजह से पानी का संकट भी बराबर बना रहता है। सुबह हो या शाम कब लाइट चली जाएं कोई भरोसा नहीं है। लेकिन अफसर पब्लिक की समस्या सुनने की बजाए बिजली की आपूर्ति बाधित होते ही अपने फोन स्विच ऑफ कर लेते हैं। शुक्रवार को भी चार घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रहा। जनता लगातार पावर हाउस से फोन करती रही मगर वहां का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है।